
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा अति धर्मं अनुरागी नगर हैं। साधु संतो की निश्रा अथवा सान्निध्य का सही लाभ उठाने में जैन श्रावक श्राविकाएं हमेशा आगे रहते हैं। पूज्य साध्वी नम्र व्रता श्रीजी, मग्नव्रता श्रीजी, मीत व्रता श्रीजी के पावन शुभनिश्रा में तप-व्रत अनवरत् हुए। जैन साधु साध्वियां स्वंय कठोर तप के धारक होते है। इसी कारण उनकी चर्या का प्रभाव उनके अनुयायियों पर पडना स्वाभाविक हैं। इसलिए चार्तुमास और पर्युषण में अभूतपूर्व ढंग से जैन समाज के युवक युवतियां, बच्चे बुजुर्ग कठोर व्रत उपवास करते हैं।

प्रभु कृपा से इन तपस्वियों का सम्मान और अनुमोदन करना हम सभी के लिए पुण्यवर्धंक हैं। उक्त आशय के उद्गार पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने नगर के श्वेताम्बर जैन श्रावक श्राविक तपस्वियों के विशाल वरघोडे के सम्मान में व्यक्त किए। विदित हो कि पर्यषण पर्व एवं चार्तुमास पर्व में नगर के तपस्वी नुरांश श्रीमाल, यश मेहता, पराग धाडीवाल, उमेशश्री श्रीमाल, नेहल सुराणा, कृतिका वोहरा, सोनम देशलहरा, शैफाली देशलहरा, प्रमिला श्री श्रीमाल, हीरा ललवानी, साधना वेदमुथा, संगीता सुराणा, सुनिता कटारिया, अरूण कोचर ने अढाई तप व

अन्य तप के लाभार्थिंयो का विशाल वरघोडा नगर के विभिन्न मार्गों से निकाला गया। कैलाश परमार मित्र मंडल ने अदालत चौराहा पर तपस्वियों का बहुमान किया। जगह जगह पर तपस्विनियो के जयकार के घोष गुंजायमान हुए। धर्म, अध्यात्म एवं संस्कृति की पोषक आष्टा नगरी में वरघोडे में श्वेताम्बर जैन समाज के साथ नगर के अन्य गणमान्य नागरिकगण भी सम्मिलत हुए। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी मोहन सिंह अजनोदिया, प्रभु प्रेमी संघ महासचिव प्रदीप प्रगति, बिहारीलाल परमार, देवबगश मेवाडा, कोक सिंह ठाकुर,

हिंदू सकल समाज के कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह, पूर्व पार्षद सुभाष नामदेव, दिलीप शर्मा, सुनिल प्रगति, अधिवक्ता सुरेन्द्र परमार, वीरेन्द्र परमार, रोगी कल्याण समिति सदस्य राजकुमार साहू, जितेन्द्र साहू, शुभम शर्मा, श्रीमति निक्की साहू एडवोकेट, मनमोहन परमार, रवि विश्वकर्मा, रमेश चंद शर्मा, अनंत साहू, सुमित कलमोदिया एडवोकेट, शंकर बोडाना, संतोष मालवीय, नरेंद्र सिंह ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर खड़ी ,महेश मेवाडा, अमित सेन, महेश चिरौंजिया आदि ने भी तपलाभार्थिंयों का अभिनंदन किया। संचालन गोविंद शर्मा ने किया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- वीएमसी की बैठक कर स्कूल में संचालित गतिविधियों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने जिले के श्यामपुर स्थित पीएमश्री जवाहर नवोदय स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूल की सभी व्यवस्थाएं देखीं और कक्षाओं का भी निरीक्षण किया। कक्षाओ के निरीक्षण कि दौरान उन्होंने कक्षा 12वी के विद्यार्थियों से पढ़ाई के बारे में चर्चा की और पढ़ाई के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने बच्चों से चर्चा करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन वह स्वर्णिम समय होता है,

जिसमें कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास से अपने और देश के भविष्य को नई सकारात्मक दिशा दी जा सकती हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसे पाने के लिए पूरी निष्ठा के साथ कठिन परिश्रम करें। इस अवसर पर कलेक्टर श्री बालागुरू के. विद्यालय मैनेजमेंट कमेटी की बैठक आयोजित कर विद्यालय में संचालित गतिविधियों की समीक्षा भी की। बैठक में उन्होंने विद्यालय की कार्य प्रणाली, मूलभूत व्यवस्थाओं और उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। बैठक के दौरान स्कूल में छात्रों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाने, बिजली का कनेक्शन 11 केवी से 33 केवी में बदलने,

प्रवेश परीक्षा में छात्राओं के नामांकन बढ़ाने, कैंपस में सोलर लाइट लगाने, स्कूल मुख्य गेट का सौंदर्यीकरण कराने, बॉटनिकल गार्डन का विस्तार करने, अतिरिक्त कक्षाओं का निर्माण करने, 400 मीटर का ट्रैक बनाने एवं हैंड पंप लगाने सहित अनेक बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय सिंह तोमर, सीहोर नगर पालिका सीएमओ श्री सुधीर कुमार, प्राचार्य डॉ केएस बघेल, उप प्राचार्य श्रीमती रीता खत्री सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- देश और प्रदेश के मध्य कुबेरेश्वरधाम हमारे लिए आस्था का केन्द्र है, यहां पर होने वाले रुदाक्ष महोत्सव, भव्य कांवड यात्रा, गुरु पूर्णिमा का पर्व के साथ कंकर-कंकर में शंकर की पूजा अर्चना की जाती है। उक्त विचार जिला मुख्यालय पर पहुंचे मध्यप्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री गौतम टेटवाल ने कहे। इस मौके पर गुरुवार को प्रशासन और अपने स्टाफ के साथ पहुंचे मंत्री श्री टेटवाल ने अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा का आशीर्वाद ग्रहण किया।

गुरुवार को पहुंचे मंत्री श्री टेटवाल का विठलेश सेवा समिति के पदाधिकारियों ने स्वागत किया और उन्होंने धाम की गतिविधियों का जायजा लिया। धाम पर आधुनिक भोजनशाला से हर रोज 25 हजार लोगों के लिए भोजन प्रसादी की निशुल्क व्यवस्था के साथ पेयजल आदि की व्यवस्था की जा रही है। समिति की ओर से पंडित समीर शुक्ला और पंडित विनय मिश्रा ने बताया कि यहां पर नियमित रूप से 10 से 20 हजार से अधिक श्रद्धालु को भोजन निशुल्क व्यवस्था की जाती है, इसके अलावा शिव महापुराण, महोत्सव के दौरान पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं के लिए

भोजन प्रसादी बनाने की व्यवस्था की जाती है। इधर नियमित रूप से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नौ कांउटरों के द्वारा निशुल्क रुद्राक्ष वितरण के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आदि की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर उन्होंने देश में सबसे बड़ी आधुनिक भोजनशाला के अलावा प्रदेश में सबसे बड़े कथा पंडाल के निर्माण को देखा। इस दौरान उन्होंने कहाकि हमारे कथा वाचक क्षेत्रवासियों को जागरूक कर रहे है और कुबेरेश्वरधाम सनातन धर्म की आत्मा है। देश की धार्मिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रमुख केंद्र है और

इस ऊर्जा का मूल आधार स्वयं बाबा भोले भंडारी हैं। यहां पर बाबा भोलेनाथ सम्पूर्ण चराचर जगत को गतिमान रखने वाली नैसर्गिक ऊर्जा के केंद्र हैं। उनके आशीर्वाद से ही यह शहर आज देश की धार्मिक आस्था और परम्पराओं के संवाहक के रूप में प्रसिद्धि पाकर तेजी से विकास कार्य कर रहा है। इस दौरान कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री गौतम टेटवाल ने धाम पर पहुंचकर बाबा के दर्शन करते हुए प्रदेशवासियों की सुख-शांति की कामना की। इससे पहले प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी धाम पर पहुंचे थे। जिनका समिति ने स्वागत किया।
