नपा द्वारा की गई व्यवस्था का नपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया निरीक्षण- बड़ी संख्या में पार्वती तट पहुंचकर मातृशक्तियों ने की छट पूजा

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- छठ पूजा, एक प्रमुख हिंदू त्यौहार है जिसे मातृशक्तियों द्वारा किया जाता है। चार दिनों तक चलने वाला यह पर्व सूर्य देवता और छठी माई की पूजा के लिए समर्पित है। छट के दिन नगर की मातृशक्तियां बड़ी संख्या में मां पार्वती नदी तट पहुंची और पवित्र पार्वती नदी की पूजा-अर्चना करने के पश्चात् अस्त होते ही सूर्य देवता को नदी का जल अर्पण किया। इस मौके पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा अपने पार्षद साथियों के साथ पार्वती नदी तट पहुंचकर नपा द्वारा की गई साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया गया। साथ ही पार्वती नदी तट पर मौजूद मातृशक्तियों को छट माता की शुभकामनाएं दी।

नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि चार दिनों के दौरान बड़ी संख्या में मातृशक्तियां व्रत रखने के साथ ही विशेष रूप से संतान सुख की प्राप्ति और परिवार की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करती है। कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि नहाय खाय से लेकर सप्तमी तिथि उगते सूर्य को अर्घ्य देने तक छठ पर्व मनाया जाता है। इस दौरान भगवान भास्कर और छठी मैया की पूजा-अर्चना की जाती है। छठ पूजा खास तौर पर संतान की कामना और लंबी उम्र के लिए की जाती है। निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के साथ पार्षद कमलेश जैन, रवि शर्मा, तेजसिंह राठौर, पुजारी हेमंत गिरी, गौरखप्रसाद सोनी, दीनानाथ परमार सहित बड़ी संख्या में मातृशक्तियां मौजूद।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर पालिका एवं परिषद के सभी सदस्य नगर के समुचित विकास के लिए कटिबद्ध है और उसी के अनुरूप परिषद सर्वसम्मति से नगर विकास के निर्णय को पारित कर रही है. परिषद का उद्देश्य यही है कि विकास व निर्माण कार्यों के साथ-साथ नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ आसानी से प्राप्त हो सके.
इस आशय के विचार नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा ने किला स्थित वर्षों पूर्व निर्मित पानी की टंकी के निरीक्षण अवसर पर व्यक्त किए. ज्ञात रहे कि कन्नौद रोड स्थित पानी की टंकी जो कि क्षतिग्रस्त अवस्था में पहुंचने के कारण अनुपयोगी साबित हो गई थी जिसे तोड़ने का निर्णय परिषद द्वारा लिया गया।

किला स्थित टंकी का निर्माण भी कन्नौद रोड स्थित पुरानी टंकी के दौरान ही हुआ था, नागरिको की समस्या एवं वार्ड पार्षद की मांग पर आज किला में बरसों पूर्व बनी टंकी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपयंत्री पीके साहू को निर्देशित किया कि उक्त टंकी की क्षमता की जांच विशेषज्ञों से कराकर मरम्मत कार्य करवाया जाए साथ ही आवश्यकता पड़ने पर टंकी का पुनर्निर्माण भी करवाने की आगामी कार्यवाही करें. इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के साथ वार्ड पार्षद हिफज्जुर्रहमान भैया मियां, कुशलपाल लाला, उपयंत्री पीके साहू, कैलाश बागवान, फूलसिंह मालवीय, वैभव मेवाड़ा सहित रहवासीगण मौजूद थे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top