

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर में विभिन्न चैराहो एवं कालोनियों में गणेशा स्थापना की धूम प्रारंभ हो चुकी है। इसी आयोजन के तहत रिद्धी सिद्धी नवयुवक गजानंद मंडल पुष्प कल्याण हास्पिटल के सामने अंजनी नगर फेस 4 में आज गजानंद की स्थापना के तहत भूमि पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पं.श्रवण गुरू, पं. राकेश गुरू सहित मंडल के

समस्त कार्यकर्ता के साथ पूर्ण विधि विधान से भूमि पूजन किया एवं आगामी स्थापना की तैयारिया प्रारंभ की। इस अवसर पर जगन्नाथसिंह ठाकुर, रतनसिंह ठाकुर, शुभम ठाकुर, धर्मेन्द ठाकुर, राहुल परमार, राघवेन्द्र बैरागी आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। मंडल के समस्त कार्यकर्ताओ ने नगर के नागरिको से निवेदन किया है कि गणेश जी के स्थापना कार्यक्रम एवं विभिन्न आयोजनो में भाग लेकर धर्म लाभ प्राप्त करे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- शहर के चर्च मैदान पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में खेली जा रही इंटर स्कूल फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल में दो टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में स्थान पक्का किया। इसमें आरएसआई-केन्द्रीय विद्यालय शामिल है। इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया आदि ने दोनों ही टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी। एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि इंटर स्कूल प्रतियोगिता के दो सेमीफाइनल मैच खेले गए थे,

इसमें पहला मैच केन्द्रीय विद्यालय और सेंट एनिस के मध्य खेला गया। इसमें केन्द्रीय विद्यालय ने सेंट एनिस को 1-0 से हराया। इस मैच में एक मात्र गोल रोहन ने केन्द्रीय विद्यालय की ओर से किया। इसके अलावा दूसरा सेमीफाइनल मैच आरएसआई और लुर्द माता के मध्य खेला गया। इसमें आरएसआई की टीम कांटे की टक्कर में 1-0 से विजय रही। इस मैच में केन्द्रीय विद्यालय की टीम ने पहले ही हाफ में गोल कर बढ़त बना ली थी। केन्द्रीय विद्यालय की ओर से एक गोल रोहन ने किया।




