अनियमितताओं को रोकने के उद्देश्य से जांच दल ने किया मेडिकल दुकानों का निरीक्षण

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार मेडिकलों से विक्रय होने वाले वाली दवाओं एवं मेडिकल दुकानों पर अनियमितताओं की रोकथाम के उद्देश्य से निरीक्षण दल द्वारा जिले की मेडिकल दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम निरीक्षण दल द्वारा बकतरा एवं बुधनी क्षेत्र की मेडिकल दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जांच दल द्वारा मेडिकल दुकानों में साफ सफाई, दवाओं के क्रय-विक्रय रिकॉर्ड, एक्सपायर्ड दवाओं का रख-रखाव तथा प्रतिबंधित दवाओं के विक्रय आदि की जांच की गई। इसके साथ ही दवाओं के नमूने भी लिए गए, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है।जिन मेडिकल दुकानों का निरीक्षण किया गया उनमें मे. सतेंद्र मेडिकल, मे. जीवनरक्षा मेडिकल, लक्ष्मी मेडिकल, बालाजी मेडिकल, आरके मेडिकल और पियूष मेडिकल शामिल हैं।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- उद्यम विभाग द्वारा युवाओं को दी गई एमएसएमई योजनाओं की जानकारी, युवाओं को उद्यमिता की दिशा में प्रेरित करना था कार्यक्रम का उद्देश्य। कलेक्टर श्री बालागुरू के. के निर्देशानुसार सीहोर जिला उद्योग केंद्र द्वारा आईटीआई बुधनी में एमएसएमई योजनाओं के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री अनुराग वर्मा एवं

प्रबंधक श्री संदीप उइके ने युवाओं को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना, व्यवसाय के अवसरों, वित्तीय सहायता और ऋण योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाना था। कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय सुश्री डिप्सिखा देवी और सुश्री साक्षी, पीपीआईए प्रैक्सिस फेलो द्वारा किया गया।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 11 नवंबर को प्रात: 11 बजे से आष्टा जनपद पंचायत परिसर में युवा संगम रोजगार-स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया जाएगा। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 15 कंपनियों द्वारा बैंक असिस्टेंट मैनेजर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, फाइनेंस एडवाइजर, मशीन आपरेटर, पैकर्स, प्रमोटर, सिक्योरिटी गार्ड, अप्रेंटिसशिप, ऑपरेटर,

फिटर, एसी मैकेनिक, मोटर वाइंडर, सीआरपी ऑपरेटर, यूटिलिटी फिटर, क्रेडिट कार्ड सेलर के 400 पदों पर भर्ती की जायेगी। इच्छुक आवेदक अपने सभी शैक्षणिक एवं अन्य मूल प्रमाणपत्रों के साथ जनपद पंचायत परिसर आष्टा में उपस्थित हो सकते हैं। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय द्वारा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत युवक/युवतियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा एवं परामर्श प्रदान किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top