

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- प्रधानमंत्री के रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 127 वा एपिसोड आज आष्टा विधानसभा क्षेत्र के नगर मंडल आष्टा के बूथ क्र 195 वार्ड क्र 18 की पार्षद श्रीमति लता तेजपाल मुकाती के निवास पर कार्यकर्ताओं ने विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के नेतृत्व में सुना । इस अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद उपस्तिथ कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि मन की बात आज पूरे देश की बात बन गई है । प्रधानमंत्री जी हर माह में कई बात में हम सब देशवासियों को नई नई जानकारियां,प्रेरणादायी कार्य,नवाचारों से अवगत करा कर प्रेरणा के साथ हम सभी को प्रेरित करते है ।

आज 127 वे एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में लोक आस्था के पर्व छठ, देवभाषा संस्कृत के संवर्धन, राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ की रचना के 150 वर्ष, लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ में युवाओं की सहभागिता की अपील, तथा जनजातीय महानायकों के बलिदान जैसे विषयों पर अपने प्रेरक विचार साझा किए,जो हम सब के लिये प्रेरणादायी है । श्री इंजीनियर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में ‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’ का यह अभियान आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने का प्रेरक प्रयास है। “स्वदेशी का अर्थ है – वह जो भारत में निर्मित हो, जिसमें भारतीय श्रमिकों का परिश्रम और युवाशक्ति की प्रतिभा झलके।

‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान’ पर विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि हमें अपने दैनिक जीवन में स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाना केवल एक आर्थिक निर्णय नहीं, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण और राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक है। उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘वोकल फॉर लोकल’ के संदेश को आत्मसात करें और भारत को सशक्त, समृद्ध एवं आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
अपने निवास पर पधारे विधायक गोपालसिंह इंजीनियर,धारासिंह पटेल,ललित नागौरी, हेमकुंवर मेवाडा,रायसिंह मेवाडा,सुशील संचेती,विशाल चौरसिया, गजराज मेवाडा,ऋतु आनन्द जैन,प्रिया खंडेलवाल सहित सभी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों,

कार्यकर्ताओ का मुकाती परिवार के मुखिया समाजसेवी शेषनारायण मुकाती,पार्षद लता मुकाती,तेजपाल मुकाती ने सभी का साफा पहनाकर,केसरिया दुपट्टे डाल कर स्वागत सम्मान किया। मुकाती निवास पहुचे विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने समाजसेवी शेषनारायण मुकाती,पार्षद लता मुकाती,तेजपाल मुकाती का स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम के पश्चात विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने मुकाती निवास पर स्वदेशी-जीएसटी से बचत उत्सव के स्टिकर लगा कर उपस्थित कार्यकर्ताओं को “आत्मनिर्भर भारत संकल्प – हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” का मंत्र देते हुए स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग का संकल्प दिलाया। नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुंवर रायसिंह मेवाडा,नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया ने कन्नौद रोड पर व्यापारियों के प्रतिष्ठान पर स्टिकर लगा कर नगर में अभियान का शुभारम्भ किया ।

नपा अध्यक्ष,नगर मंडल अध्यक्ष ने नागरिकों से स्वदेशी उत्पादों के क्रय-विक्रय का आग्रह किया और उनके प्रतिष्ठानों पर स्वदेशी संकल्प पत्र चस्पा किए। मन की बात श्रवण करने विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर, जिला महामंत्री धारासिंह पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष ललित नागोरी,जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती,वरिष्ठ समाजसेवी शेषनारायण मुकाती, नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुंवर मेवाडा,रायसिंह मेवाडा, वरिष्ठ नेता मनोहर भोजवानी,जनपद उपाध्यक्ष गजराज सिंह मेवाड़ा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रितु आनंद जैन, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया, नगर मंडल महामंत्री धनरूपमल जैन, मोहित सोनी, बूथ समिति अध्यक्ष

नगर भाजपा उपाध्यक्ष सुरेश परमार, योगेंद्र सिंह ठाकुर,श्रीमती प्रीति निलेश खंडेलवाल,रीना कुशवाह
पार्षद रवि शर्मा, पार्षद तारा कटारिया, पूर्व पार्षद माखन कुशवाहा, मनीष धारवा, पवन वर्मा, अनिल धनगर,सौरभ जैन, संतोष विश्वकर्मा, रूपाली चौरसिया, सुरेश कुमार जैन,ओमप्रकाश मुकाती,उमेश मुकाती,हरदेव मेवाड़ा,दुलीचंद कुशवाहा, रतन सिंह ठाकुर, विनोद धनगर,दिलीप गुणावतिया टीटोरिया, मनोज धनगर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्तिथ थे । कार्यक्रम का संचालन बूथ अध्यक्ष सुरेश परमार ने किया एवं आभार हरित मुकाती ने व्यक्त किया ।
