अभा मारवाड़ी महिला सम्मेलन आष्टा शाखा द्वारा सैनिक सम्मान एवं रक्षा सूत्र समारोह का किया गया आयोजन

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन आष्टा शाखा द्वारा सैनिक सम्मान एवं रक्षा सूत्र समारोह का किया आयोजन,विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया स्वागत,विधायक ने संगठन को 11 हजार एवं एक्स आर्मी वेलफेयर सोसायटी को 25 हजार की राशि देने की घोषणा की। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, शाखा आष्टा द्वारा सैनिक सम्मान एवं रक्षा सूत्र समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर,नपा अध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाडा,

जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती,नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीमती अंजली विशाल चौरसिया ने दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम को विधायक गोपालसिंह इंजीनियर,नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा,विशाल चौरसिया,सुशील संचेती ने संबोधित कर नगर के उक्त सक्रिय महिला मंडल की सक्रियता की प्रशंसा कर आज आयोजित सैनिक सम्मान,रक्षासूत्र बांधने एवं बहनों द्वारा हाथों से बनाई रखियो को सीमा पर तैनात सैनिक भाईयों को भेजने के अनूठे,भाई बहन के प्रेम के इस आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा की ।
स्वागत भाषण विजय लक्ष्मी गणेश उपाध्याय ने दिया ।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां नम्रता मुंदड़ा और अनीता शर्मा द्वारा संगठन प्रार्थना प्रस्तुत की गई । वहीं स्वागत गीत का गायन उषा तिवारी ने किया। श्रीमती विजय लक्ष्मी उपध्याय ने अतिथियों को अवगत कराया कि मारवाड़ी महिला सम्मेलन की बहनें प्रतिवर्ष अपने हाथों से राखियाँ बनाकर देश की रक्षा में जुटे हमारे देश के वीर सैनिकों को बॉर्डर पर भेजती हैं। साथ ही छुट्टी पर आए सैनिकों को स्वयं रक्षा सूत्र बांधकर उनके स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना करती हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तिथ विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने इस अवसर पर मारवाड़ी महिला सम्मेलन की

सभी बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए प्रत्येक बहन रक्षाबंधन पर एक भाई की ओर से सभी बहनों को एक-एक साड़ी एवं मारवाड़ी महिला सम्मेलन मंडल को 11 हजार रुपये की नगद राशि देने की घोषणा की। साथ ही विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने एक्स आर्मी वेलफेयर सोसाइटी संगठन को भी 25 हजार रुपये देने की घोषणा की । जिसका सभी बहनों ने स्वागत कर विधायक जी का सभी समाज के प्रति,सभी बहनों के प्रति अपनी संवेदनशीलता की प्रशंसा कर उनका धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम के अतिथि नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा ने अपने उद्बोधन में एक्स आर्मी वेलफेयर सोसायटी से जवानों को उनके द्वारा दिये गये शहीद गैलरी निर्माण के सम्बंध में मांग पत्र पर विचार कर उचित निर्णय का भरोसा दिया ।

इस अवसर पर सुशील संचेती एवं विशाल चौरसिया ने सभी से अपील की,कि 2 अगस्त से 15 अगस्त तक “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत घर घर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा जरूर लगाये । इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से पधारे सूबेदार श्री कृष्ण मुरारी शर्मा (पूर्व जिला सैनिक कल्याण संयोजक, म.प्र. शासन, सीहोर),कैप्टन श्री सरदार सिंह रावत (मुख्य सुरक्षा अधिकारी, नोट प्रेस देवास),सूबेदार श्री मोहन सिंह चंद्र (वरिष्ठ जिला संरक्षक, सीहोर), सूबेदार मेजर श्री राकेश कुमार चौधरी (जिला संयोजक, देवास), सूबेदार श्री जगदीश चंद्र चौधरी (वरिष्ठ संरक्षक, देवास), एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री संतोष शर्मा आष्टा

सहित अन्य वीर सैनिकगण विशेष रूप से कार्यक्रम में उपस्तिथ रहे । इस अवसर पर कार्यक्रम में एक आर्मी संगठन के कृष्ण लाल, किशनलाल मेवाड़ा, राजबहादुर सिंह, ज्ञानसिंह सोनाणिया, घनश्याम सिंह जावरिया, पंकज जायसवाल, घनश्याम वर्मा, जगदीश मेवाड़ा, प्रेम सिंह, बलराम सिंह आदि उपस्तिथ रहे । आयोजित कार्यक्रम में मारवाड़ी महिला मंडल की पदाधिकारी एवं सदस्याएंअध्यक्ष रानी सोनी,सचिव ज्योति सोनी,उपाध्यक्ष दुर्गा तिवारी,
महिला सशक्तिकरण प्रमुख स्मिता मुंदड़ा,बाल विकास प्रमुख सुनीता एहलेजपुरिया,कोषाध्यक्ष शारदा सोनी,

सदस्याएं सरोज खंडेलवाल, नीलम सोनी, गुंजा सोनी, रितु सोनी, मीना श्रीवास्तव, बिना पुरोहित, सरोज पालीवाल, बबीता सोनी, संगीता दासानिया, किरण सोनी, उमा गुप्ता, सीमा बैरागी, ममता वर्मा, पूजा सोनी आदि ने सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया एवं सैनिक भाईयों की आरती उतारकर उनेह राखी बांध कर रक्षाबंधन का पर्व मनाया ।कार्यक्रम के अंत में सरोज खंडेलवाल एवं स्मिता मूंदड़ा ने सभी का आभार प्रकट किया।कार्यक्रम का सफल संचालन नेहा सोनी ने किया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top