
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- एडवोकेट चैंबर में सोमवार को अधिवक्ताओ के द्वारा नव नियुक्त सामाजिक राजनीतिक पदाधिकारियो का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। अधिवक्ताओं के द्वारा समाजसेवी खाटू श्याम सेवा ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा की विशेष उपस्थिति में नागर धाकड़ युवा संगठन से जुड़े समाजसेवी राजेंद्र नागर के राष्ट्रीय सचिव बनने और पंकज शर्मा के जिला
कांग्रेस प्रवक्ता नियुक्त होने पर उनका फूल मालाए पहनाकर स्वागत किया गया और मिष्ठान खिलाकर उनको बधाई शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एडवोकेट श्रवण वस्तवार विजय सक्सेना, अनुज श्रीवास्तव, संजय लोधी भगवान सिह राजपूत, करण ठाकुर, पंकज शर्मा,सेवा यादव, कुतुबुद्दीन शेख, मोहम्मद अली, प्रवीण जैन, अली असगर सैफी अमन वर्मा, निखिल वर्मा जितेंद्र राठौर नागरिक मौजूद रहे।
