

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आज दिनांक 19/11/2025 को पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा अनुभाग आष्टा के अंतर्गत आने वाले सभी थानों- थाना आष्टा, थाना पार्वती, थाना सिद्धीकगंज, थाना जावर तथा डोडी चौकी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निम्न महत्वपूर्ण निर्देश एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। 1. लंबित प्रकरणों का समय पर निराकरण। वर्ष समाप्ति को ध्यान में रखते हुए सभी थानों में लंबित प्रकरणों की विवेचना समयसीमा में

पूर्ण कर न्यायालय में समय पर प्रस्तुति सुनिश्चित की जाए। लंबित चालान व अन्य प्रकरणों को भी समयबद्ध रूप से प्रस्तुत किया जाए। 2. CM हेल्पलाइन एवं नागरिक शिकायतों का समाधान। सीएम हेल्पलाइन शिकायतों एवं थाना स्तर पर प्राप्त आवेदनों का समयसापेक्ष, पारदर्शी एवं संतोषजनक निराकरण सुनिश्चित किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर दायित्व निर्धारित किया जाएगा। 3. पुलिस का आचरण- जनता के प्रति पुलिस का व्यवहार सदैव विनम्र, संवेदनशील एवं सहानुभूतिपूर्ण होना चाहिए।

थाने में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की बात गंभीरता, धैर्य और शालीनता से सुनी जाए। 4. थानों में आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना थाना पार्वती हेतु आवंटित भूमि के उपयोग संबंधी विभागीय प्रक्रिया को शीघ्र आगे बढ़ाया जाए। डोडी चौकी में फर्नीचर की कमी को देखते हुए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने हेतु प्रस्ताव भेजने के निर्देश।थाना जावर में उपलब्ध संसाधनों का सर्वे कर फर्नीचर एवं अन्य आवश्यक सामग्री की पूर्ति सुनिश्चित की जाए।जावर के पुराने थाना भवन की जर्जर स्थिति के मद्देनज़र संबंधित विभाग को

निरीक्षण व शीघ्र मरम्मत के निर्देश दिए गए। 5. रात्रि गश्त (नाइट पेट्रोलिंग) को सुदृढ़ करना। सभी थानों, विशेषकर हाईवे पुलिस थानों में रात्रि गश्त को नियमित, प्रभावी एवं व्यवस्थित रूप से संचालित किया जाए। थाना प्रभारी एवं पर्यवेक्षण अधिकारी स्वयं रात्रि गश्त का अचानक निरीक्षण करें, ताकि रात्रिकालीन चोरी, लूट एवं अन्य अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हो। 6. रोकथाम संबंधी (Preventive) कार्रवाइयों को मजबूत करना। कुछ थानों में रोकथाम संबंधी कार्रवाई कम पाए जाने पर असंतोष व्यक्त किया गया। बदमाशों पर निगरानी, नियमित गश्त,

मुखबिर तंत्र एवं सामुदायिक संपर्क को और मजबूत करने के निर्देश। अवैध शराब, जुआ–सट्टा तथा असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई कर ऐसे अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जाए। 7. मुस्कान अभियान एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम मुस्कान अभियान के तहत गुमशुदा/लापता नाबालिग बच्चों-बालिकाओं की खोज एवं दस्तयाबी पर विशेष बल दिया जाए। साहब जागरूकता अभियान, नशा विरोधी अभियान एवं अन्य जनजागरूकता कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से संचालित किया जाए। 8. समाजजनों व पत्रकारों से चर्चा। पुलिस अधीक्षक महोदय ने जावर क्षेत्र के प्रमुख नागरिकों एवं पत्रकारों के साथ

बैठक कर स्थानीय समस्याओं, सुरक्षा व्यवस्था एवं जनसहभागिता पर विस्तृत चर्चा की। 9. सिद्धीकगंज थाना निरीक्षण के विशेष निर्देश- पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाना सिद्धीकगंज का निरीक्षण कर थाना प्रभारी एवं स्टाफ की आवासीय व्यवस्था का जायजा लिया। आवास संबंधित मुद्दों को संज्ञान में लेते हुए संबंधित विभाग से तत्काल चर्चा कर आवश्यक समाधान हेतु निर्देश दिए। 10. अपराध समीक्षा एवं ई-पोर्टल्स का अवलोकन- निरीक्षण के दौरान थानों में प्रचलित विभिन्न ऑनलाइन पोर्टलों- मेडलेपर, ICJS, ई-साक्ष्य, CCTNS एवं अन्य पुलिस प्रशासनिक पोर्टल्स—की समीक्षा की गई। इनकी एंट्री, अपडेट, पेंडेंसी एवं

उपयोगिता की बारीकी से जाँच कर सुधार के निर्देश दिए गए। 11. थानों की साफ-सफाई एवं रिकॉर्ड मेंटेनेंस। थानों की साफ-सफाई, रजिस्टरों का अपडेट, रिकॉर्ड मेंटेनेंस, मलखाना प्रबंधन को सुव्यवस्थित एवं मानक प्रक्रिया अनुसार रखने के निर्देश। पुराने व अनुपयोगी रिकॉर्ड का उचित पृथक्करण तथा महत्वपूर्ण अभिलेखों का सुरक्षित रखरखाव सुनिश्चित किया जाए। 12. निरीक्षण में उपस्थित अधिकारीगण थाना प्रभारी आष्टा — गिरीश दुबे, थाना प्रभारी पार्वती — हरि सिंह परमार, डोडी चौकी प्रभारी — दिनेश यादव, थाना प्रभारी जावर — नीता देअरवाल, थाना प्रभारी सिद्धीकगंज — राजू बघेल।
