
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- सीहोर जिले की सांस्कृतिक विरासत में भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथयात्रा भी शुमार है। परमार समाज द्वारा लगभग सात दशक पूर्व पुनर्निर्मित भगवान जगन्नाथ के पुरातन मन्दिर से यह वार्षिक रथयात्रा विगत 65 वर्षों से अनवरत निकाली जाती है। प्रत्येक वर्ष आषाढ़ शुक्ल दूज को निकलने वाली रथयात्रा में परमार समाज सहित सभी वर्ग के श्रद्धालु उत्साह से शामिल होते हैं। इस वर्ष यह 27 जून को निकलेगी।

इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन को भव्य बनाने के लिए व्यापक तैयारी शुरू कर दी गयी है। इसी सिलसिले में रथयात्रा चल समारोह के अध्यक्ष सुरेश परमार गब्बर और समिति के पदाधिकारी पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार को निमंत्रण सौंपने आष्टा पहुंचे। सुरेश परमार ने बताया कि क्षत्रिय परमार समाज के प्रांतीय अध्यक्ष सूरज प्रसाद परमार और समाज के मंडलोई चंदरसिंह परमार की अगवाई में रथयात्रा निकाली जाएगी। जिले के सभी नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्टर और पम्पलेट के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने निमन्त्रणकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि धार्मिक परम्पराओं का निर्वहन करना और संस्कृति को बनाए रखने के लिए यह जरूरी है कि हम सभी वर्ग के लोगों को इस आयोजन से जोड़ने का सार्थक प्रयास करें । कैलाश परमार ने अपने कार्यालय में आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश परमार गब्बर तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्य दशरथसिंह पटेल ,अर्जुनसिंह परमार आदि का शाल एवम पुष्पमाला से स्वागत किया । श्री परमार ने 27 जून को सीहोर में निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में सभी श्रद्धालुओं के शामिल होने का आग्रह किया है।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- शाहगंज पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए 2 आरोपी को गिरफ्तार कर उनके तीन मोटरसाइकिल कीमत लगभग 180000 रुपए जब्त की। श्रीमान पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एवं एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन में मोटरसाइकिल चोरों पर शिकंजा कसने हेतु थाना प्रभारी शाहगंज निरीक्षक दिनेश सिंह चौहान को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। उप निरीक्षक मनोज मालवीय को मुखबिर सूचना मिली कि नायरा पेट्रोल पंप के पास दो संदेही मोटरसाइकिल चोरी करने के फिराक में घूम रहे हैं सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते चौकी बकतरा के हमराह बल को साथ

लेकर नायरा पेट्रोल पंप के पास बकतरा में दबिश दी गई, जहाँ संदेही पुनेश मेहरा पिता विनोद मेहरा उम्र 19 साल निवासी पीली खति नर्मदा पुरम व नितेश अहिरवार उर्फ भूत पिता महेश अहिरवार उम्र 21 साल निवासी सेमरी हरचंद थाना सोहागपुर मौके पर से पूछताछ हेतु चौकी बकतरा लेकर आए ,जिनसे पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने एक मोटरसाइकिल मंडीदीप के पास से,होशंगाबाद और बकतरा बस स्टैंड के पास से मोटरसाइकिल चुराई है । मोटरसाइकिलों को उक्त आरोपी गणों के निशादेही से थाना शाहगंज के अपराध क्रमांक 182 / 25 में चोरी गई मोटरसाइकिल जप्त की गई साथ ही अन्य दो मोटरसाइकिल को जब्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय बुधनी पेश किया गया!

गिरफ्तार आरोपी:- पुनेश मेहरा पिता विनोद मेहरा उम्र 19 साल निवासी पीली खंती नर्मदा पुरम थाना सिटी कोतवाली हाल निवासी मंडीदीप, नितेश अहिरवार उर्फ भूत पिता महेश अहिरवार उम्र 21 साल निवासी सेमरी हरचंद सोहागपुर जिला नर्मदा पुरम जब्त सामग्री:- 1 हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल सिल्वर रंग की mp05 ML8995।। 2 हीरो एचएफ डीलक्स लाल काले रंग की mp04 DM 5637।।। 3 बिना नंबर की हीरो एचएफ डीलक्स काले रंग की जिसका इंजन नंबर HA11ENJHA36852 सराहनीय भूमिका:- निरी. दिनेश सिंह चौहान उप निरीक्षक मनोज मालवीय सहायक उप निरीक्षक करण सिंह परमार आरक्षक सौरभ ठाकुर आरक्षण रमेश दहिकर आरक्षक दीपक सैनिक देवकरण।

कलेक्टर ने की महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा, योजनाओं में प्रगति कम पाए जाने पर 02 परियोजना अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश, स्पॉन्सरशिप योजना के लिए चिन्हांकन कर जरूरतमंदों को दिलाएं लाभ- कलेक्टर, सभी पात्र हितग्राहियों को दिलाएं योजनाओं का लाभ- कलेक्टर

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने बैठक आयोजित महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को विभाग की योजनाओं का लाभ दिलाया जाए, कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि स्पॉन्सरशिप योजना के लिए जरूरतमंद बच्चों को का चिन्हांकन किया जाए और पात्रनुसार उन्हें इस योजना का लाभ दिलाया जाए। इसके साथ ही मिशन वात्सल्य के अंतर्गत जिला बाल संरक्षण एवं कल्याण समिति के माध्यम से योजना की निरंतर निगरानी एवं मूल्यांकन किया जाए।

उन्होंने विभाग की गतिविधियों एवं योजनाओं में प्रगति कम पाए जाने पर बुधनी एवं भैरूंदा के परियोजना अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने भी संबंधित अधिकारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने निर्देश दिए कि देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के लिए संचालित होने वाली मुख्यमंत्री बाल आर्शीवाद योजना, मुख्यमंत्री कोविड-19 योजना, पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना तथा स्पॉन्सरशिप योजना के हितग्राही बच्चों का निरंतर फॉलोअप किया जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी में दर्ज गर्भवती धात्री महिलाओं को टीएचआर (टेक होम राशन) प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने टीएचआर की स्थिती की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों को दुबलेपन, कम वजन एवं कुपोषण से बचाने के लिए तथा सभी बच्चों को सामान्य पोषण स्तर में लाने के लिए विशेष कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाए। इसके साथ ही कुपोषण स्थिति से ठीक होकर सामान्य स्तर में आने वाले बच्चों की माताओं को प्रोत्साहित एवं सम्मानित किया जाये।

बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने पीएम मातृ वंदना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, पोषण योजना, पीएम केयर फार चिल्ड्रन योजना, बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री बाल आर्शीवाद योजना, स्पॉनसरशिप एवं फास्टर केयर योजना, मिशन वात्सल्य, मुख्यमंत्री बाल आरोग्य संवर्धन कार्यक्रम सहित सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ज्ञानेश कुमार खरे ने जिले में चल रही महिला एवं बाल विकास विभाग की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- भेरूंदा एसडीएम श्री मदन सिंह रघुवंशी, कृषि विभाग के उपसंचालक श्री अशोक कुमार उपाध्याय तथा राजस्व विभाग की टीम द्वारा भैरूंदा विकासखंड की अनेक खाद, बीज एवं कीटनाशक दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुछ दुकानों में अनियमितताएं पाई गई। अनियमितताएं पाए जाने पर दुकानों को सील किया गया।

निरीक्षण के दौरान भेरूंदा स्थित राजेश कृषि सेवा केन्द्र, पंवार कृषि सेवा केन्द्र, रावल कृषि सेवा केन्द्र, आनंद कृषि सेवा केन्द्र एवं लाड़कुई स्थित जैन कृषि सेवा केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया जाएगा। समाधान कारक उत्तर प्राप्त न होने की स्थिति में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही सभी विक्रेताओं को अपने दस्तावेज सही करने तथा किसानों को पक्के बिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है।