

update news 247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल DWPS का बाल दिवस कार्निवल 2025: बच्चों की प्रतिभा और विज्ञान का अनोखा संगम। AHOY 3.0 थीम को मिली व्यापक प्रशंसा। देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा में बाल दिवस कार्निवल के उपलक्ष्य में आयोजित AHOY 3.0 इस वर्ष अपने व्यापक विषय “विशिष्ट खोजों के युग: प्राचीन ज्ञान से तारों तक की तकनीक” के कारण विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। विद्यालय परिसर को “जंगल से अंतरिक्ष” थीम के अनुरूप अत्यंत सृजनात्मक रूप से सजाया गया,

जिसने बच्चों की कल्पनाशक्ति, विज्ञान-प्रेरणा और कलात्मकता का सुंदर समन्वय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ। इस अवसर पर निर्णायक मण्डल श्रीमती अलका पाठक (जो अनुग्रह, बुद्धि और कलात्मकता के संयोजन के लिए विख्यात हैं), विशिष्ट अतिथि श्री मानस चौहान (नृत्य के प्रवीण पारखी), तथा ग्रेसेस रिसॉर्ट के मुख्य शेफ इंद्रदेव पाल सर की उपस्थिति ने कार्यक्रम में गरिमा एवं ऊष्मा का वातावरण स्थापित किया। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, सृजनशीलता, पर्यावरण जागरूकता, उद्यमिता, संतुलित दृष्टिकोण की भावना का संचार करते हैं।

प्राचार्या डॉ. संगीता सिन्हा ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में नवाचार, आत्मविश्वास और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करते हैं तथा उन्हें भारतीय परंपरा और आधुनिक विज्ञान के सार से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर लगाए गए थीम आधारित स्टॉल्स विशेष रूप से आकर्षक रहे। विद्यार्थियों ने “जंगल” और “अंतरिक्ष” विषयक मॉडलों, ग्रहों और नक्षत्रों के विवरण, रॉकेटों एवं अंतरिक्ष यानों की संरचना, तथा वन्य जीवन की पारिस्थितिकी को अत्यंत प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया।

स्टॉलों की सजावट बच्चों की समझ, ज्ञान और कलात्मक कुशलता का सजीव प्रमाण बनी। रैंप वॉक में विद्यार्थियों तथा उनके माता-पिता और अभिभवकों ने जंगल के जीव-जंतुओं, अंतरिक्ष यात्रियों, तारों, ग्रहों और प्रसिद्ध वैज्ञानिकों के रूप में सशक्त प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य, गीत, कविता-पाठ और नाट्य प्रस्तुति ने दर्शकों में उत्साह एवं आनंद का संचार किया। “कपल डांस प्रतियोगिता”, “डिस्को ज़ोन” और “क्रिएटिव कॉर्नर” की गतिविधियाँ भी विशेष रूप से सराही गईं।

“एंटरप्रेन्योर स्टॉल्स” पर बच्चों ने स्वनिर्मित वस्तुएँ एवं स्नैक्स प्रस्तुत कर अपने उद्यमिता कौशल का परिचय दिया।कार्यक्रम के आकर्षण में इस वर्ष एक विशेष लाइव आर्ट प्रतियोगिता एवं कला प्रदर्शनी भी शामिल रही, जहाँ विद्यार्थियों के साथ-साथ माता-पिता एवं अन्य अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों द्वारा उकेरे गए अद्भुत चित्र रंगों, रेखाओं और कल्पनाओं का सुंदर समन्वय थे, जिन्होंने न केवल बच्चों की कला-दृष्टि और सूक्ष्म अवलोकन क्षमता को उजागर किया,

बल्कि दर्शकों को भी रचनात्मकता की नई दुनिया से परिचित कराया। प्रदर्शनी में प्रदर्शित अनेक कलात्मक पेंटिंग्स ने कार्यक्रम को सांस्कृतिक गरिमा और सृजनात्मक उत्साह से भर दिया। इस वर्ष विद्यालय द्वारा भारत के प्रथम अंतरिक्ष यात्री स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा तथा ग्रुप कैप्टेन शुभांशु शुक्ला के प्रति विशेष कृतज्ञता और सम्मान प्रकट किया गया, जिन्हें अंतरिक्ष अन्वेषण के प्रति प्रेरणादायी भूमिका के लिए सराहा गया। विद्यार्थियों ने उनके अंतरिक्ष योगदान आधारित मॉडल्स और प्रदर्शनों के माध्यम से “भारत का अंतरिक्ष भविष्य” विषय को अत्यंत प्रेरक रूप में प्रस्तुत किया।

समापन अवसर पर विद्यालय परिसर “जंगल से बृहस्पति तक” थीम की रोशनी से आलोकित हो उठा। समारोह के अंत में विद्यालय के निदेशक श्री धुव कुमार तिवारी, श्री बहादुर सिंह सेंधव, श्री ज्ञानसिंह ठाकुर, श्रीमती पायल अली, सैय्यद आदिल अली तथा समस्त विद्यालय परिवार ने इस सफल आयोजन हेतु विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी। बाल दिवस कार्निवल AHOY 3.0 ने बच्चों को यह संदेश दिया कि जब कल्पना और ज्ञान का संगम होता है, तभी नई खोजें जन्म लेती हैं। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
