धनंजय जाट/आष्टा :- प्रतिस्पर्धा के दौर में विधार्थियो को पहले से लक्ष्य का निर्धारण कर विषयो को चयन करना चाहिए। विषय चयन में अपने शिक्षक, पालक एवं वरिष्ठ छात्रो का मार्गदर्शन लेना चाहिए। तनावरहित रहकर पढाई करना चाहिए।

बच्चे आज के दौर में मोबाईल पर गैम्स आदि के ज्यादा आदी होते जा रहे हैं, यह चिंता का विषय हैं। पालको को अपने बच्चो की नियमित निगरानी करना चाहिए। शिक्षा केवल नौकरी एवं धनअर्जंन के उद्देश्य से अर्जित ना की जावे बल्कि शिक्षा से संस्कार का भी व्यक्तित्व में समावेश हो।

शिक्षा से व्यक्ति महत्वपूर्ण पद् प्राप्त करे यह आवश्यक नही हैं, बल्कि शिक्षा से बेहतर व्यक्तित्व का निर्माण हो यह उद्देश्य होना चाहिए। उक्त आशय के उद्गार पुलिस अधीक्षक रेल्वे हितेश चौधरी ने स्थानीय गायत्री शक्ति पीठ मंदिर आष्टा में प्रतिभावान छात्र-छात्राओ के सम्मान समारोह में व्यक्त किए।

श्री चौधरी ने अपने समाज के पदाधिकारियो से इंदौर, भोपाल में प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी के लिए छात्रावास निर्माण करने का आह्वान किया। पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय चंद्रवंशी खाती समाज सुभाष चौधरी ने क्षैत्रीय भाषा के संरक्षण का आह्वान करते हुए छात्र-छात्राओ से अंग्रेजी एवं हिंदी भाषा के साथ अपनी क्षैत्रीय भाषा के संरक्षण का आह्वान किया। समाज अध्यक्ष राधेश्याम बागवाला ने छात्र छात्राओ के अभिनंदन समारोह की सराहना करते हुए इस कार्यक्रम को छात्र-छात्राओ के प्रोत्साहन वाला कार्यक्रम बताया।

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ने बालिका शिक्षा पर महत्व देते हुए बालिकाओ की शिक्षा पर बिना किसी भेदभाव के ध्यान देने का समाज से आह्वान किया। उन्होने श्री वर्मा द्वारा सेवानिवृत्ति पर आयोजित अभिनव कार्यक्रम की सराहना करते हुए श्री वर्मा की निडरता एवं कर्मंठता की प्रशंसा की। पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने उपस्थित छात्र छात्राओ से अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूर्ण समर्पित भाव से तैयारी करने का संदेश दिया।

जगदीश पटेल ने विधाथियो से प्रकृति के संरक्षण की दिशा में भी काम करने का आह्वान किया। पूर्व जनपद अध्यक्ष धारा सिंह पटेल ने भी आयोजन की प्रशंसा करते हुए छात्र छात्राओ से पूरी मेहनत के साथ पढाई करने का आह्वान किया। समाज के कार्यकारी अध्यक्ष प्रहलाद सिंह वर्मा ने श्री वर्मा द्वारा किए गए सम्मान समारोह की सराहना की। वरिष्ठ समाजसेवी मोहन सिंह अजनोदिया ने विधार्थिंयो से ब्रहममुर्हूत में शिक्षा अध्ययन करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में खाती समाज के प्रतिभावना 72 छात्र-छात्राओ को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह सौपकर सम्मानित किया। सर्वप्रथम अतिथियो ने मॉ सरस्वती जी एवं भगवान जगदीश के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जलवन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ओ.पी. वर्मा ने किया

तथा आभार आयोजक बी.एस. वर्मा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी कैलाश चौधरी, विजय देशलहरा, सुरेश पालीवाल, हिफजुर्रहमान भैया मियां, नौशे खान, प्रदीप प्रगति, शैलेष राठौर, महेन्द्र सिंह पटेल मानाखेडी, देवनारायण पटेल चामसी, बनप सिंह मैना, हरि सिंह ढाकनी, दीपचंद पटेल चिन्नौठा, नाथू सिंह वर्मा, गल्तान सिंह वर्मा सेवदा, देवीप्रसाद वर्मा, धरम सिंह पटेल, जीवन सिंह पटेल, अनुप जैन कचरू, डॉ. राजेन्द्र जैन, सूरजसिंह पटेल, गौरीशंकर वर्मा, सुभाष सांवरिया, श्रीमति किरण रांका, जहूर मंसूरी, कमल पांचाल, प्रवेश शर्मा, धनंजय जाट, संजय जैन, सुनिल प्रगति, शुभम शर्मा, अभिषेक सुराणा, राज परमार, कपिल वर्मा, रवि वर्मा, नरेन्द्र पोरवाल, संजय सुराणा, अनिल धनगर, सुरेन्द्र परमार, वीरेन्द्र परमार, चन्द्र कुमार जैन, रवि विश्वकर्मा, नरेन्द्र ठाकुर सहित अन्य समाजजन् मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!