धनंजय जाट/सीहोर:- थाना मण्डी अन्तर्गत दिनांक 14.09.2021 को अज्ञात चोर द्वारा शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय मुंगावली में स्कूल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चोरी कर ले गये थे। रिपोर्ट पर थाना मण्डी सीहोर में भादवि. की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री अर्चना अहीर के मार्गदर्शन में उक्त वारदात की शीघ्र पतारसी हेतु थाना प्रभारी मण्डी को निर्देश दिये गये हैं।
इसी क्रम में थाना प्रभारी मण्डी उनि.अर्जुन जायसवाल ने तत्परतापूर्वक कार्य करते हुये मामले में सफलता हासिल करते हुये पांच चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर चोरी गये 4 सीसीटीवी कैमरे, दो पेचकस, घटना प्रयुक्त बाइक, नगदी 850/-रूपये जप्त करने में सफलता प्राप्त की।
उल्लेखनीय हैं कि सीसीटीवी कैमरों में अपने हरकतों से बचने के लिये स्कूल में पड़ने वाले विद्यार्थियों ने स्कूल में लगे कैमरों को अपने मित्रों के साथ चोरी किये और चोरी के कैमरे एक कम्प्यूटर दुकान वाले को बेच दिये। मण्डी पुलिस ने कैमरे खरीदने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया हैं।
उक्त कार्यवाही में उनि. अर्जुन जायसवाल थाना प्रभारी मण्डी, प्रआर. ललित पाण्डेय, आरक्षक वीरेन्द्र एवं सैनिक गजेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।