शहीद श्री लोकेन्द्र सिंह ठाकुर का सैनिक सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार
Updatenews247.Com:- आष्टा विकासखण्ड के ग्राम गवाखेडा में जन्में श्री लोकेन्द्र सिंह ठाकुर जम्मू कश्मीर में देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए। जिनका पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया। उन्हें हजारों लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद को पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा, आष्टा विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रवि मालवीय, पूर्व विधायक श्री रंजीत गुणवान, गोपाल सिंह इंजीनियर, विनीत सिंगीं, राधेश्याम सोनी, लखन सिंह ठाकुर सहित बडी संख्या में स्थानीय नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान एसडीएम श्री विजय मंडलोई, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य जनप्रतिनिधी उपस्थित थे।