

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने केंद्रीय मंत्रिंमंडल द्वारा धान, कपास, सोयाबीन, अरहर समेत खरीफ की 14 फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है। विधायक इंजीनियर ने कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त और खुशहाल बनाना तथा कृषि को लाभ का धंधा बनाना मोदी सरकार की प्राथमिकता में शामिल है । और भाजपा की सरकार इसके लिए संकल्पित होकर काम कर रही है। खरीफ की जिन फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाया गया है,

उनमें से अधिकांश मध्यप्रदेश में भी उगाई जाती हैं और मध्यप्रदेश के किसानों को भी बढ़े हुए समर्थन मूल्य का पूरा लाभ मिलेगा। विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि भाजपा की सरकार किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कितनी समर्पित है, इसका अंदाज इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि जिस स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को पूर्ववर्ती सरकारों ने बरसों तक ठंडे बस्ते में डालकर रखा, उसे भाजपा की सरकार ने लागू किया। यही नहीं, बल्कि मोदी सरकार लगातार फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की समीक्षा करती है,

ताकि किसानों को लागत की तुलना में उनकी फसलों का लाभप्रद मूल्य दिलाया जा सके। केंद्रीय मंत्रिंमंडल द्वारा धान, कपास, सोयाबीन, अरहर समेत खरीफ की 14 फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाना इसी दिशा में उठाया गया एक और कदम है। विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने धान का समर्थन मूल्य 2,369 रुपए तय किया है, जो पहले की तुलना में 69 रुपए ज्यादा है। इसी तरह कपास की नई एमएसपी 7,710 रुपए तय की गई है और इसकी दूसरी किस्म की एमएसपी 8,110 रुपए कर दी गई है, जो पहले से 589 रुपए ज्यादा है।

ज्वार के समर्थन मूल्य में 328 रुपये, बाजरा की एमएसपी में 150 रुपये, रागी में 596 रुपये, मक्का की एमएसपी में 175 रुपये, तुअर की एमएसपी में 450 रुपये, मूंग के समर्थन मूल्य में 86 रुपये उड़द में 400 रुपये, मूंगफली में 480 रुपये, सूरजमुखी में 441 रुपये, सोयाबीन में 436 रुपये, तिल में 579, रामतिल में 820 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि नई एमएसपी स्वीकृत करते समय इस बात का ध्यान रखा गया है कि समर्थन मूल्य लागत से कम से कम 50 प्रतिशत ज्यादा हो। किसानों के हित मे लिये गये इस निर्णय के प्रति विधायक ने प्रधानमंत्री जी का आष्टा विधानसभा क्षेत्र के सभी किसानों की ओर से आभार व्यक्त किया है ।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- शासन के निर्देशानुसार 31 मई 2025 को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के युवाओं एवं बच्चों को तंबाकू से बने उत्पादों के सेवन से होने वाली गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर, टीबी, हृदय रोग आदि से बचाना और जागरूक करना है। इस वर्ष इस दिवस के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की थीम “2025 Exposing lies, protecting lives: Unmask the appeal of tobacco and nicotine products” पर आधारित है।

कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने युवाओं एवं समाज को नशे से बचाव के लिए विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिले में जन जागृति कार्यक्रम आयोजित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री बालागुरू के. के निर्देशानुसार विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिलेभर में अनेकों जन जन जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसके तहत तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही स्कूल कॉलेजों के विशेष समर कैम्प में चित्रकला, निबंध लेखन, भाषण,

रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही मैराथन, प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक, गीत संगीत, वॉल पेंटिंग आदि गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इस दौरान स्कूल एवं कॉलेज के आसपास 100 मीटर के दायरे में स्थित गुटका दुकानों को प्रतिबंधित किया जाएगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय नशा मुक्ति हेल्पलाइन नंबर 14446 का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत जिले के सभी विभाग, स्वैच्छिक संस्थाएं, गैर सरकारी संगठन, धार्मिक संगठन मिलकर गतिविधियों में सहभागिता करेंगे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। जागरूकता कार्यक्रमों में महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को मासिक धर्म की मासिक सायकल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही माहवारी के समय स्वच्छता के अभाव में होने वाले संक्रमण, बीमारियों एवं इनसे बचाव के उपाय भी बताए गए। महिलाओं एवं किशोरियों को उचित खान-पान के महत्व से भी अवगत कराया गया।

