आष्टा:- अतिक्रमणकारीयो से वनभूमि कराई मुक्त, वन माफियाओ भूमाफियाओ की खैर नही- रेंजर राजेश चौहान
Updatenews247.com/आष्टा। बारिश के समय मे भूमाफियाओ की निगाह वनभूमि पर लगी रहती है। और वो समय समय पर वन भूमि पर अतिक्रमण करने का प्रयास भी करते रहते है। लेकिन इस बार रेंजर राजेश चौहान व उनकी टीम की सक्रियता के कारण वन भूमि पर अतिक्रमण करने वालो की खैर नही है। डीएफओ डॉ अनुपम सहाय के निर्देश पर एसडीओ राजेश शर्मा के मागर्दशन में रेंजर राजेश चौहान अपनी टीम के साथ वनभूमि एवं वन सुरक्षा में लगे हुए है। यही कारण है कि वन की भूमि पर अतिक्रमण करने वालो की खैर नही है। सिद्दीगंज क्षेत्र के अंतर्गत धरमपुरी बीट में अतिक्रमणकारीयो ने वनभूमि पर अतिक्रमण किया। जिसे रेंजर राजेश चौहान ने अपनी टीम के साथ पहुचकर अतिक्रमणकारीयो से वनभूमि को मुक्त कराई। रेंजर श्री चौहान ने बताया कि जगदीश पिता गंगाराम हरि पिता गंगाराम निवासी धरमपुरी राजराम पिता पूरणसिंह निवासी सुशील नगर उमराव सिंह आदि लोगो ने कक्ष क्रमांक 143,145 पर अतिक्रमण किया था। जिसे आज जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण हटाया गया। इस कार्यवाही में रेंजर राजेश चौहान डिप्टी रेंजर प्रदीप विश्वकर्मा सीताराम परमार राहुल परमार हरिओम रामाप्रसाद शर्मा सुरेश शर्मा चेतन परिहार आदि वनकर्मियो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।