धनंजय जाट/सीहोर। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया। किसान नेताओं ने कहा कि किसान बहुत परेशान है क्योकि वर्ष 2019 खरीफ का बीमा सोसायटीओं द्वारा नहीं दिया गया है और वर्ष 2020 का भी बीमा नहीं दिया गया है इस कमी को झेलते हुये इस वर्ष 2021 की खरीफ फसलों जैसे सोयाबीन व मक्का मे पुनः कीट व्याधियों द्वारा फसलों में अफसलन जैसी स्थिति बन गई है । इस स्थिति से किसान बहुत परेशाहाल में है। किसान को तत्काल बीमा दिलवाया जाय एवं वर्तमान में खड़ी फसलों का तत्काल सर्वे कराकर राहत राशि व बीमा दिलवाया जाय अन्यथा किसान उग्र आन्दोलन करेगा । ज्ञापन सौंपने वालों में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के पदाधिकारी- संभागीय अध्यक्ष विक्रम पटेल, मंत्री पहलाद भगत जिला मंत्री बलराम मुकाती, ब्लॉक अध्यक्ष देवकरण मेवाड़ा, जिला उपाध्यक्ष जयसत मेवाड़ा, बाबूलाल पटेल, ब्लॉक मंत्री कचरूमल परमार, सुखराम, लाल सिंह परमार, शंकर लाल परमार, मदन सिंह पटेल, दिलीप सिंह, संतोष सगवालिया, कोषाध्यक्ष राजेंद्र गोर, महेंद्र सिसोदिया सहित बड़ी संख्या में किसान सम्मिलित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!