धनंजय जाट/आष्टा:- हमारे देश की सेना हमारी शान हे। ये सैनिक भाई हमारे रक्षक है और हमारी हर विपत्ति में हमारी सहायता करते हे। ये हमारी रक्षा करने के लिए अपने घरों से हजारों मील दूर देश की सीमाओं पर रहते हे और अपनी जान की बाजी लगा कर हमारी रक्षा करते हे।इनर व्हील क्लब आष्टा द्वारा एक्सीलेंस हाई स्कूल में एक्स सर्विस मेन वैलफेयर सोसायटी के प्रमुख सर श्री संतोष जी शर्मा के सहयोग से रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही उत्साह से मनाया। इस अवसर पर क्लब की सदस्यों ने छुट्टी पर अपने घर पहुंचे नायक इंदर सिंह ठाकुर (झारखंड), मनोजकुमार (पंजाब), रविंद्रकुमार जमलिया(अरुणाचल प्रदेश), भानु प्रताप सिंह (नागालैंड), राधेश्याम मेवाड़ा(लेह,लद्दाख,जम्मू कश्मीर ) की कलाइयों पर राखी बांधकर एवम् उनको विजय तिलक लगाकर सीमा पर तैनात अन्य हमारे फौजी भाईयो के लिए जो की ड्यूटी पर तैनात होने के कारण घर नहीं आ पाए उनके लिए इनर व्हील ब्रांडिंग के साथ ही राखियां भेजी तथा उनकी लंबी उम्र की कामना की । फौजी भाईयो ने क्लब सखियों को राखी का नेक प्रदान किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त सैनिकों के साथ एक्स सर्विस मेन वेलफेयर सोसायटी के प्रमुख सर श्री संतोष जी शर्मा, कृष्ण मेवाड़ा, प्रेम परमार, ज्ञानसिह सोनानिया, मुकेश वर्मा को भी सम्मानपूर्वक क्लब सदस्यों ने राखियां बांधी एवम् उनकी लंबी उम्र की कामना की। कार्यक्रम का संचालन जया वोहरा ने किया तथा क्लब अध्यक्ष वैशाली जाधव ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर क्लब सेकेट्री सरोज पालीवाल, कोषाध्यक्ष अर्चना सोनी, आईएसओ प्रतिभा नागर, पद्मा कासलीवाल, सुनीता सोनी, रीना शर्मा, नीलम सोनी आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!