धनंजय जाट/आष्टा:- कुशवाह समाज धर्मशाला दर्जीपुरा आष्टा में एक मीटिंग का आयोजन हुआ मीटिंग में सभी सामाजिक बंधु उपस्थित हुए आगामी त्यौहार रक्षाबंधन एवं भुजरिया पर्व मनाने के लिए समाज के पटेल दलकिशोर कुशवाह द्वारा सभी से चर्चा की एवं मीटिंग में सभी ने अपने अपने सुझाव प्रस्तुत किए। इस अवसर पर नरेंद्र कुशवाह पूर्व पार्षद कुशवाह समाज कोषाध्यक्ष ने कहा कि भुजरिया हमारा पारंपारिक त्यौहार है एवं यहां भाई चारे के साथ हमारे पूर्वज मनाते हुए आए हैं। हम भुजरिया के त्यौहार को सभी मिलजुल कर हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे साथ ही राहुल कुशवाह ने कहां की हम सब शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए हमारी परंपरागत त्यौहार को मनाए। इस प्रकार सभी ने अपने-अपने विचार रखे साथ ही कोरोना कॉल की दोनों लहरों में लॉकडाउन के समय कुशवाह समाज दर्जीपुरा पंचायत द्वारा धर्मशाला की दुकानों का किराया व्यापारी भाइयों से नहीं लिया गया जितने दिन दुकानें बंद रही पूरा किराया माफ किया। साथ ही दुकानदार व्यापारी भाइयों को यह विश्वास दिलाया कि हम सब हमारी पूरी पंचायत आपके साथ है। कोई भी इस प्रकार की भविष्य में भी कोई परेशानी आती है तो हम आपके साथ खड़े हुए हैं। दुकान किराएदार हितेश जैन सुरेश जैन सुनील सेन सुनील पायलट सुनील परमार द्वारा सभी कुशवाह समाज पंचायत के पदाधिकारी एवं सदस्यों का तिलक कर साफा बांधकर एवं रुपट्टा डालकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कमल कुशवाह मना बाबू कुशवाह, हीरा कुशवाह, जगदीश कुशवाह, संतोष कुशवाह, विनोद कुशवाह, लोकेश कुशवाह, आनंद कुशवाह, शुभम कुशवाह, निखिल कुशवाह, आकाश कुशवाह, ऋषि कुशवाह, पारस कुशवाह उपस्थित रहे अंत में आभार कुशवाह समाज दर्जीपुरा पंचायत के सचिव महेश कुशवाह द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!