धनंजय जाट/आष्टा। सेमनरी में ध्वजारोहण कार्यक्रय आयोजित किया गया इस अवसर पर फादर थामस ने कहा कि ख्रीस्त प्रेमालय एक धार्मिक संस्थान है जहा ईसाई मान्यता वाले विद्यार्थी ईसाई धर्म की शिक्षा दीक्षा प्राप्त करते है तथा जिन विद्यार्थियों की रूचि धार्मिक क्षैत्र में ही होती है वे विद्यार्थी यहा से शिक्षित दीक्षित होकर फादर बनते है और देश के विभिन्न स्थानो पर जाकर धार्मिक सामाजिक सेवा करते है ऐसे हमारे इस गुरूकुल में आज के मुख्य अतिथी कैलाश परमार जो कि धार्मिक सदभाव में विश्वास करते है उनका स्वागत है, श्री परमार के करकमलो से आज राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है हम सब इस राष्ट्रीय ध्वज से प्रेरणा लेकर सम्पूर्ण देश में राष्ट्रीयता को मजबूत करेंगे और तीव्र गति से कार्य करेंगे।

ब्रदर संजय ने ध्वजारोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलाश परमार का साल श्रीफल से स्वागत किया

इस अवसर पर कैलाश परमार ने कहा कि यह देश सबका है इस देश की आजादी के लिए सभी ने कुर्बानी दी है तथा महात्मा गांधी के नेतृत्व में सभी धर्म के लोगो ने एकजूट होकर अहिंसक आंदोलन किया है तथा सम्मिलित प्रयासो से आजादी मिली है, अब हम सबका कर्तव्य है इस आजादी की सदैव रक्षा करे तथा सब मिलजुल कर शांति के साथ देश का विकास करे, हमे मिलजुल कर देश रूपी बगीचे में विभिन्न रंगो के पुष्पो को पुष्पित पल्लवित करना है ताकि यह बगीचा सुन्दर बना रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!