सांदीपनि विद्यालय आष्टा के समर कैम्प में विद्याथिर्यों को दिया संस्कृत भाषा का ज्ञान

आष्टा। सांदीपनि सी.एम. राइज शासकीय उत्कृष्ट उमावि आष्टा में 01 मई से 20 मई 2025 तक समर कैम्प का आयोजन प्रातः 07 बजे किया जा रहा है। शासन के निदेर्षानुसार सांदीपनि सी.एम. राइज़ विद्यालयों में ग्रीष्मावकाष का सद्उपयोग के उद्देष्य से समर कैम्प में विद्याथिर्यों को भाषा ज्ञान एवं षिक्षण की गतिविधियों हेतु विषेष सत्र दिनांक 16 मई से 21 मई के मध्य स्थानीय भाषा के अतिरिक्त अन्य भाषा देववाणी संस्कृत का संस्कृत भाषा के षिक्षक धीरज शमार् द्वारा दिया गया।

संस्था के षिक्षक अंत्येष धारवां द्वारा बताया गया कि इस वषर् शासन द्वारा समर कैम्प में भाषा ज्ञान/षिक्षण की गतिविधियों को भी समर कैम्प में शामिल किया गया है। षिक्षक धीरज शमार् ने बताया कि संस्कृत भाषा ज्ञान एवं षिक्षण की गतिविधियों में संस्कृत भाषा की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को स्माटर् क्लास के माध्यम से बताया गया एवं संस्कृत भाषा में किस प्रकार हमें अभिवादन करना, लिखना बताया गया। समर कैम्प में प्रतिदिन विद्याथीर् खेलकूद, चित्रकला,

गायन वादन, संगीत, कम्प्यूटर कक्षा, स्पोकन इंग्लिष के साथ साथ देववाणी संस्कृत भाषा का ज्ञान एवं ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के संबंध में प्रतिदिन संस्कृत भाषा के षिक्षा विद द्वारा दिया जा रहा है। समर कैम्प के नोडल अधिकारी सतीष वमार् द्वारा बताया गया कि संस्था प्राचायर् सितवत खान के मागर्दषर्न में प्रतिदिन समर कैम्प में क्रीड़ा प्रभारी कुमारी संगीता ठाकुर द्वारा स्थानीय खेलकूद, प्राणायाम, योगाभ्यास एवं शारीरिक गतिविधियां करवाई जा रही है। समर कैम्प में संगीत एवं

गायन वादन प्रभारी श्रीराम श्रीवादी द्वारा विद्याथिर्यों को चित्रकलां, आटर् एंड क्राफ्ट एवं विद्याथिर्यों को संगीत का अभ्यास कराया जा रहा है। विद्याथिर्यों को समर कैम्प में शारीरिक गतिविधियों के अतिरिक्त कम्प्यूटर उपकरण एवं उससे जूड़ी तकनीकि षिक्षा का ज्ञान संस्था के आई.टी. षिक्षक आषीष विष्वकमार् द्वारा दिया जा रहा है। समर कैम्प में विद्यालय के षिक्षक अंत्येष धारवां, सतीष वमार्, धीरज शमार्, राजीव सारसिया, विजय हाटेकर, विजय अडगले, दिनेष गहरवाल, संतोष कुमार सिंगारिया आदि का विषेष योगदान रहा।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिला माहेश्वरी महिला संगठन के तत्वाधान में शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित संकल्प वृद्धाश्रम में पहुंचकर महिलाओं ने फल आदि का वितरण किया। इस संबंध में जिलाध्यक्ष श्रीमती रजनी बाहेती ने बताया कि आगामी दिनों में माहेश्वरी वंश उत्पत्ति दिवस आने वाला है, इसकी तैयारियां की जा रही है। वही अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के मौके पर वृद्धाश्रम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माहेश्वरी वंश उत्पत्ति दिवस समीप आ रहा है एवं

अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के उपलक्ष में वृद्धो की मुस्कान और उनके साथ बिताए गए पल हमें जीवन की सच्चाई और अनुभव की गहराई सिखाते हैं। उन्होंने कहा कि आज के दौर में सलाह एक से मांगो हजार से मिलती है और सहयोग हजार से मांगो तब कहीं एक से मिलता है इस पंक्ति को चरितार्थ करते हुए आज हम जिला माहेश्वरी महिला संगठन की सभी बहनें वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों से मिलकर बहुत ही भावुक क्षणों से रूबरू हुए। सहयोग हजार से मांगो तब कहीं एक से मिलता है इन पंक्तियों को संगठन की बहनों ने गलत साबित कर दिया

वहां जाकर सभी बहनों के हाथ सहयोग के लिए एक साथ उठ गए, वृद्ध जनों की सेवा में सभी तरह के फल,बिस्कुट,सेव, धानी के पैकेट, रेडीमेड नमकीन पैकेट, पेय पदार्थ इक_ा हो गए, वृद्ध आश्रम के सभी सदस्यों को सभी के द्वारा सामान वितरित करके उनके साथ 2 घंटे का समय बिताया। उनकी बहुत सी बातें सांझा करके उनके सुख-दुख के सहभागी बने, एवं उनसे भरपूर आशीर्वाद प्राप्त किया, उनके विचार से वह सब एक परिवार की तरह रहते हैं और बहुत खुश हैं, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रतिभा झवर, भोपाल संभाग संयुक्त सचिव. सत्यभामा मंत्री, वरिष्ठ सदस्य श्रीमती अहिल्या

की शारडा कांताजी गट्टानी सरोज झवर राधा सोडाणी जिलाध्यक्ष रजनी बाहेती, मंजू मुंद्रा गीता सोडाणी संगीता राठी आभा मंत्री एवं स्थानीय सचिव हर्षा हुरकट शशि झवर उपस्थित रहे सभी ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया। समाज के वर्तमान अध्यक्ष योगेश जी राठी का जन्मदिन वृद्ध जनों के बीच बहुत ही उत्साह से मनाया बाद में वृद्ध आश्रम के सदस्यों के साथ भजन संध्या में शामिल हुए सभी सदस्यों के चेहरे की मुस्कान एवं खुशी देखते ही बन रही थी वृद्धो की कहानियां और उनके अनुभवों से बहुत कुछ सीखने को मिला अंत में जिला अध्यक्ष रजनी बाहेती ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!