
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा नगर में शुक्रवार को मानस भवन स्थित वर्मा लाॅ चेम्बर में जायसवाल समाज अध्यक्ष बनने पर सकल हिन्दू समाज अध्यक्ष गणों ने,नवनियुक्त अध्यक्ष श्री राजेन्द्र जायसवाल का सकल हिन्दू समाज की ओर से नामदेव समाज अध्यक्ष मुकेश नामदेव,चंद्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज अध्यक्ष एडवोकेट बी.एस., वर्मा, कुशवाहा समाज अध्यक्ष नरेन्द्र कुशवाहा,मनीष डोंगरे,यादव समाज अध्यक्ष नंदकिशोर(अनिल) यादव ,

मालवीय समाज अध्यक्ष रमेश बाबू मालवीय,शरद माहेश्वरी द्वारा, श्री जायसवाल का साफा बांधकर पुष्पमाला से एवं मिठाई खिलाकर स्वागत सम्मान किया
सभी अध्यक्ष गणों ने समाज हित में कार्य करने की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी। श्री जायसवाल ने सभी को धन्यवाद देते हुए,आभार प्रकट किया एवं आश्वस्त किया कि,उन्हें जो जवाबदेही समाज ने सौंपी है,उस पर वे समाज सेवा करते हुए,खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला ने 16 मई 2025 को जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी पुलिस और थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक का वर्चुअल आयोजन किया । इस बैठक में तकनीकी आधारित बिंदुओं पर चर्चा की गई और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए । उक्त बैठक में सर्वप्रथम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमती सुनीता रावत ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सभी शाखाओं के द्वारा उठाए गए बिंदुओं से अवगत कराया तथा 173(8) जाफौं/193(9) बीएनएसए, खात्मा, खारजी, पैरोल, शिकायत, सीएम हेल्पलाइन आदि विषयों पर चर्चा की गई ।

बैठक के मुख्य बिंदु:-
- तकनीकी आधारित बिंदुओं पर चर्चा:-इलेक्ट्रानिक माध्यम से चार्जशीट प्रस्तुत करना, एफएसएल रिपोर्ट की इलेक्ट्रानिक उपलब्धता, एमएलसी रिपोर्ट इलेक्ट्रानिक माध्यम से भेजना, संमंस की तामीली डिजिटल माध्यम से करना, ई-साक्ष्य का उपयोग करना, जमानत याचिका हेतु केस डायरियॉ इलेक्ट्रानिक रूप से भेजना आदि पर चर्चा की गई।
- अपराध समीक्षा:- त्रिवर्षीय अपराध की तुलनात्मक समीक्षा, मायनर एक्ट, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, सम्पत्ति संबंधी अपराधों में बरामदगी आदि पर चर्चा की गई ।
- निर्देश: पुलिस अधीक्षक ने समस्त राजपत्रित अधिकारी पुलिस को अपने-अपने अनुभाग में प्रतिमाह अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन करने के निर्देश दिए।

विशेष निर्देश:
- मादक पदार्थ की गतिविधियों के नियंत्रण हेतु विशेष निगाह रखी जाकर कार्यवाही की जावे।
- लंबित अपराध, चालान, मर्ग का निराकरण किया जावे।
- सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण हेतु विशेष शिकायत निवारण शिविर आयोजित किए जाये।
- बलात्कार/पास्को एक्ट के लंबित अपराधों का समय सीमा में निराकरण किया जाए।
- अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता पर निराकरण किया जाए ।
- धारा 173(8) जाफो / धारा 193(9) बीएनएस के लंबित प्रकरणों का वैधानिक निराकरण किया जाए ।

अभियान –
➡️माह मई में गुम नाबालिक बालिकाओं की पतारसी हेतु चलाये जा रहे अभियान में गुम नाबालिक बालिकाओं की तलाश के हरसंभव प्रयास किये जावे ।
➡️ यातायात अभियान के दौरान विशेषकर स्कूल की बसों की चैकिंग की जाये एवं कमी पाई जाने पर सभी थाना कार्यवाही करें ।

बैठक में उपस्थित:
- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमती सुनीता रावत
- समस्त एसडीओपीगण एवं डीएसपी अजाक सीहोर
- नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर
- थाना प्रभारीगण
- प्रभारी यातायात सीहोर
- जिला विशेष शाखा
- पुलिस अधिकारी कार्यालय की सभी संबंधित शाखा के प्रभारीगण


