✍️Ashta/धंजयय Jat📲7746898041
🇮🇳 कारगिल विजय दिवस 🇮🇳
एक्स सर्विसमैन वेलफेयर
सोसाइटी मध्य प्रदेश द्वारा
आष्टा स्थित
शहीद स्मारक पर माल्यार्पण
पुष्पांजलि एवं
151 दीप प्रज्वलन कर
बलिदानी सैनिकों को याद किया
एवं देश की रक्षा में दिए गए उनके
बलिदान हेतु उन्हें कृतज्ञता प्रकट
की।
दिन में खजूरिया कासम स्थित
शहीद सैनिक स्मारक पर
पुष्पांजलि अर्पित की गई
दीप प्रज्वलन कारगिल विजय
दिवस के अवसर पर सोसाइटी
के जिला प्रभारी एवं इंडियन
फिटनेस एकेडमी आष्टा के संचालक श्री राकेश मेवाड़ा जी
जिला सह प्रभारी
श्री मुकेश वर्मा जी बीएसएफ
सोसाइटी अनुशासन समिति के
प्रमुख श्री प्रेम सिंह परमार
श्री मोहर सिंह मेवाडा
श्री घनश्याम विश्वकर्मा
वित्तीय समिति के प्रमुख
श्री कृष्ण मेवाड़ा जी
सोसायटी अध्यक्ष श्री संतोष शर्मा एवं इंडियन फिटनेस अकैडमी के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे l