डॉ. दीपा सुराना बनी NQAS की नेशनल असेसर

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने वाली राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) संस्थान के नेशनल असेसर के रूप में रूप में डॉ. दीपा सुराना का चयनित हुई है। NHM द्वारा NQAS के अंतर्गत आयोजित कड़े प्रशिक्षण और मूल्यांकन प्रक्रियाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया। अब वे भारत सरकार द्वारा प्रमाणित असेसर के रूप में देशभर के स्वास्थ्य संस्थानों का मूल्यांकन कर सकेंगी और उन्हें गुणवत्ता मानकों पर खरा उतरने में मार्गदर्शन देंगी। यह चयन उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण और स्वास्थ्य सेवा में गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। डॉ दीपा विगत 15 वर्षों से नेशनल और

इंटरनेशनल संस्थानों के साथ पब्लिक हेल्थ के क्षेत्र में कार्य कर रही है । डॉ दीपा अंचल के ही दवा व्यवसायी राजा पारख की पुत्री एवं टेक्स कन्सल्टेंट अभिषेक सुराणा की धर्मपत्नि है । डॉ दीपा की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर BMO डॉ जी.डी सोनी , डॉ अमित माथुर, डॉ अर्चना सोनी , डॉ ए के जैन, डॉ जय परमार , डॉ मीना सिंगी , पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार , श्री संघ अध्यक्ष पवन सुराणा मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष मनीष चोरडिय़ा ,सोश्यल ग्रुप अध्यक्ष यश श्री श्री माल , प्रदीप प्रगति , सुशील संचेती ,नरेंद्र गंगवाल , पंकज नाकोड़ा , लोकेंद्र बनवट , एड नगीन जैन ल , एड सुरेन्द्र परमार , मोहित कासलीवाल , राहुल सुराणा मृगांक गुप्ता ,बुरहान उददीन सैफी सहित मित्रगण परिवार जन ने बधाई दी है ।

मेंष:-*  आज समदर्शी विचारधारा आपकी रहेगी।बौद्धिकता से कार्य समस्या का हल निकाल लेंगे।एक सलाहकार की भूमिका में आप आज रह सकते है।
उपाय:- श्रीफल श्रीकृष्ण मंदिर में अर्पण करे
*वृष:-* आज आपके मन मे शंका व ईर्ष्या रह सकती है,जिससे आप दुःखी महसूस करेंगे।आलस्य से कार्य रुकावट उत्पन्न होगी।ससुराल पक्ष से लाभ हो सकता है।
उपाय:- लाल पुष्प श्रीहनुमान जी को अर्पण करे

*मिथुन:-* आज आपकी वाक सिद्धि से किसी का कार्य सफल हो सकता है।मीटिंग आदि में आपका नेतृत्व सहरानीय रहेगा।धन खर्च में कंजूसी आपके व्यक्त्वि को प्रतिकुल बना देगा।
उपाय:- श्रीगणेश को लड्डू अर्पण करे
*कर्क:-* आज घर,खेत व अन्य स्थान पर भूमिगत जल की कामना पूर्ण हो सकती है।तरल पदार्थों से लाभ होगा।नवीन साझेदारी बनेगी।नये वस्त्र मिल सकते है।
उपाय:- आज नृसिंह भगवान की पूजा करे

*सिंह:-* आज आपके द्वारा झूठमूठ में कही गई बात भी सही हों जायेगी तो आश्चर्य न करे।मनोबल उच्च होगा।प्राकृतिक आनंद मिल सकता है।पेट मे समस्या पीड़ा बना सकती है।
उपाय:- सिंदूर का तिलक लगाएं
*कन्या:-* आज किसी के लिये अच्छा करने जायेंगे और आपका नुकसान हो सकता है।इससे ईश्वर के प्रति आप कुछ रूठ सकते है।वाणी में कर्कशता बन सकती है।चिंता रहेगी।
उपाय:- 03 पान के पत्ते घर के मुख्यद्वार पर बांधे

*तुला:-* आज सौंदर्य व कलात्मक कार्यो में आपकी रुचि दिखाई देगी।किसी बडी योजना को लेकर मेलमिलाप बन सकता है।आकस्मिक धन प्राप्ति से मन प्रसन्न होगा।  
उपाय:- पीले वस्त्र पर स्वास्तिक बना कर अपने पॉकेट में रखें
*वृश्चिक* आज पूरा दिन व्यस्तता से गुजरेगा।सामाजिक आयोजन में सहभागिता रह सकती है।यात्रा में व्यवधान बन सकता है।विभिन्न पकवानों का आनंद लेंगे।
उपाय:- गायों को चारा खिलाएं

*धनु:-* आज स्थाई मकान के सम्बन्ध में आरही समस्या दूर होगी।सन्तान पक्ष से अनुकूल सूचना मिलेगी।विनियोग कार्य मे आपको भय रहेगा।पशुओं से चोट बन सकती है।
उपाय:- सफ़ेद वस्त्र ब्राह्मण को दे
*मकर:-*  आज वस्तु गुम होने से उदासीनता रहेगी।सेवक वर्ग से धनहानि रह सकती है।अग्नि व बिजली से शरीर को चोट बन सकती है।व्यक्तिगत उधारी में कमी होगी।दुःस्वप्न से डर होगा।
उपाय:- उड़द भैरव मंदिर में अर्पण करें

*कुम्भ:-*  आज हर्षोल्लास से दिन  प्रारम्भ होगा।लम्बी यात्रा के लिये जाना पड़ सकता है।भौतिक वस्तुओं की खरीद होंगी।बच्चों के साथ मनोरंजन में समय लग सकता है।खर्च अधिक रहेगा।
उपाय:- लोहे की धातु शनि मंदिर में दान करे
*मीन:-* आज रोमांटिक समय रहेगा,जीवनसाथी के साथ खरीदी होगी।पारिवारिक स्तर पर वरिष्ठों से मनमुटाव हो सकता है।आय के साधनों में वृद्धि रहेगी।डूबा हुआ धन मिल सकता है।
उपाय:- हरे मूंग श्रीगणेश का अर्पण करे

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539*

*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!