
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- गुरु टेकचंद्र जी महाराज ने हमें उन्नति प्रगति का मार्ग दिखाया है। महाराज जी के आशीर्वाद से दर्जी समाज के युवा हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। समाज की प्रतिभाओं को निखारने में मातृशक्ति का भी बड़ा हाथ है उक्त बात गुरु टेकचंद जी महाराज के भव्य जन्मोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची समाजसेवी श्रीमती अरुणा सुदेश राय ने महाराज जी को नमन करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि श्री दामोदर तरुण फैंस क्लब दर्जी समाज के द्वारा महाराज जी के जन्म उत्सव पर सराहनीय चल समारोह और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया है जिसमें समाज की एकता दिखाई देती है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित समाज जनों ने समाजसेवी श्रीमती अरुणा राय का तिलक लगाकर फूल माला पहना कर स्वागत किया। श्रीमती राय ने समाज जनों को श्री श्री 1008 टेकचंद महाराज महाराज जयंती की बधाई दी।

*मेंष:-* आज धनक्षेत्र के लिये समय अनुकूल रहेगा।आपके अंदर ऊर्जा का संचार होगा जो कार्य सिद्धि देगा।प्रेम प्रसंगों में सुख मिलेगा।
उपाय:- सिंदूर श्रीहनुमान जी को अर्पण करे
*वृष:-* आज आपका भाग्यफल कमजोर होगा।व्यर्थ के खर्चो पर नियंत्रण रखें नही तो धन की कमी आपको परेशान कर सकती है।मन मे अशांति बन सकती है।
उपाय:- चांदी का चंद्रमा अपने पॉकेट में रखें

*मिथुन:-* आज आपके मित्र आपकी भावनाओं का सम्मान करेंगे।स्वस्थ्यय उत्तम रहेगा।व्यक्त्वि में विकास होगा।धैर्य की कमी हो सकती है।रुका धन मिलेगा।
उपाय:- बरगद के वृक्ष को दूध अर्पण करे
*कर्क:-*आज कल्पनाशक्ति के जोर पर नवीन योजना बना सकते है।सगे संबंधियों से अच्छा सुख मिलेगा।मन योजनाओं को किसी से न कहे कार्य करते रहे।
उपाय:- तीर्थजल से भगवान लड्डूगोपाल का अभिषेक करे

*सिंह:-* आज किसी पर्यटन स्थल पर जा सकते है।अध्यापन, फाइनेंस और कानून के कार्य करने बाले विशेष सफलता अर्जित करेंगे।बैंक बैलेंस में वृद्धि होगी।
उपाय:- माता पार्वती को मेहंदी अर्पण करे
*कन्या:-* आज व्यवसाय में नुकसान हो सकता है।लाभ की कमी महसूस होंगी।स्वजनों आए मनमुटाव बन सकता है।उधार धन लेना पड़ सकता है।क्रोध पर नियंत्रण रखें।
उपाय:- लाल चूड़ियां देवी मंदिर में अर्पण करे

*तुला:-* आज महापुरुषों की संगति से धार्मिक रुचि जाग्रत होगी।प्रतिष्ठा पर प्रतिकूल प्रभाव बन सकता है।आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा।नवीन जिम्मेदारी मिलेगी।
उपाय:- शहद शिवजी पर अर्पण करे
*वृश्चिक* आज पुरानी चल रही आर्थिक समस्याओं से निपटने का अवसर मिलेगा।जीवनसाथी से सहयोग लेकर किये गए कार्य शुभ फलदायक रहेगा।राजनीती कार्य सिद्ध हो सकते है।
उपाय:- अखंड चावल श्रीहनुमान जी को अर्पण करे

*धनु:-* आज घर गृहस्ती में कार्य आने वाली वस्तुओं का संचय करने का मन बनेगा।गुप्त शत्रु कमजोर होंगे।धन संचय श्रेष्कर रहेगा।भूमि भवन खरीदी हो सकती है।
उपाय:- सूर्यदेव को लाल पुष्प अर्पण करे
*मकर:-* आज दौड़धूप की अधिकता से मन व सेहत को कष्ट होगा।अपने विचारों को स्पष्ट रखे नही तो व्यर्थ की विवादों में उलझ सकते है।मादक पदार्थो व मसालेदार भोजन से बचे पीड़ा हो सकती है।
उपाय:- माता गायत्री को गुड़ अर्पण करे

*कुम्भ:-* आज घर मे अतिथियों का आगमन होगा जो उत्तम समय व्यतीत करेगा।नित्यप्रति के कार्यो में रुचि बढ़ेगी।स्वजनों का सहयोग फलदायक होगा।नौकरीं में अधिकारी वर्ग की कृपा मिलेगी।
उपाय:- श्रीतुलसी शालिग्राम का पूजन करे
*मीन:-* आज काफी समय से किसी रोग में ग्रस्त है उससे निजात मिल सकती है।मेहनत से किये कार्यो में अपेक्षाकृत परिणाम मिलेगा।घर का मौहल धार्मिक होगा।
उपाय:पशुओं की सेवा करें
*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539*

*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷