✍️Ashta/धनंजयJat📲77468-98041
आष्टा। इन्हरव्हील क्लब द्वारा आज डिस्ट्रिक्ट 304 की मंडलाअध्यक्ष श्रीमति प्रज्ञा पारिख की प्रेरणा में एवं मार्गदर्शन में नगर के मुक्तिधाम में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष श्रीमति बैशाली जाधव ने बताया कि कोरोना काल में जिस प्रकार की आक्सिजन की आवश्यकता बढ गई है, उसको देखते हुए हमे आने वाली अपनी पिढी के लिए ज्यादा से ज्यादा पर्यावरण पर ध्यान देना जरूरी हो गया है इसलिए आज हम क्लब की ओर से पौधारोपण करने आये है। पौधारोपण में पारस पीपल, कटहल, जामुद, गुलर पीपल आदि के पौधो का रोपण किया गया साथ ही सभी पौधो में जालिया लगाकर उनकी सुरक्षा का भी पालन करने की बात रखी गई। वही क्लब की महिलाओं द्वारा गौशाला जाकर गायों के चारे की व्यवस्था भी की गई। आज इस अवसर पर क्लब सचिव सरोज पालीवाल, कोषाध्यक्ष अर्चना सोनी, एडिटर संगीता सोनी, डांत्र चंद्रा जैन, सुनीता सोनी एवं पदमा कासलीवाल विशेष रूप से उपस्थित रही