✍️Ashta/धंनजयJat📲77468-98041
आष्टा। अंचल आष्टा में निष्पक्ष एवं निडर पत्रकारिता क्षैत्र में अग्रणी स्थान रखने वाले वयोवृद्ध पत्रकार एवं समाजसेवी श्री रामचरण सोनी का आज आकस्मिक निधन हो गया। लंबे समय से वृद्धावस्था के कारण वे पत्रकारिता के क्षैत्र मे सक्रिय नही थे परन्तु उनकी उपस्थिती मात्र से पत्रकारगण तथा जागरूक नागरिकगण एक उर्जा प्राप्त करते रहते थे। जिला कांग्रेस कमेटी सीहोर तथा नगरपालिका परिषद आष्टा के पूर्व अध्यक्ष कैलाश परमार ने स्व0 श्री सोनी को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए अंचल आष्टा की पत्रकारिता के आधार स्तम्भ के एकाएक इस दुनिया से चले जाने पर एक बड़ी क्षति बताया है।