✍️धनंजय जाट📲77468-98041
कुछ ही देर में जवान श्री वर्मा का शव मोहाली गाँव में लाया जाएगा । ग्रामवासी अश्रुपूरित नेत्रों से अमर शहीद का इंतजार कर रहे हैं।
सेना के आर्टिलरी रेजीमेंट 315 फील्ड रेजीमेंट के तहत प्रयागराज में पदस्थ जवान श्री प्रेम नारायण वर्मा का गत दिवस निधन हो गया । वे युद्धाभ्यास के लिए राजस्थान में सूरतगढ़ गए हुए थे। इस दौरान हीट स्ट्रोक के कारण वे बेहोश हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई । 38 वर्षीय श्री प्रेम नारायण तीन भाइयों में सबसे छोटे थे । उनके एक पुत्र और एक पुत्री है। उनका परिवार सीहोर के वैशाली नगर में निवासरत है।