✍️पत्रकार धनंजय जाट की रिपोर्ट 📲 77468-98041
आष्टा। कल आष्टा हैडलाइन ने आष्टा सिविल अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट का जो मुद्दा उठाया था,कल से ही वो राजनेताओं के लिये मंथन का कारण बन हुआ था। आज उस खबर के बाद चल रहे मंथन में से आखिर कर अमृत(परिणाम) निकल ही आया। आष्टा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने आज घोषणा के साथ जानकारी देते हुए बताया की प्रदेश में शिवराजसिंह चौहान की सरकार है,आष्टा की जनता के सेवक के रूप में सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी एवम आष्टा का बेटा आष्टा की जनता का विधायक रघुनाथसिंह मालवीय जनता के हर दुख सुख,संकट,समस्या में दिन रात खड़े है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण आष्टा ऑक्सीजन गैस की कमी संकट से जूझ रहा है। मुख्यमंत्री,सांसद एवं विधायक होने के नाते हम सब की पहली प्राथमिकता है,जनता को अच्छी से अच्छी स्वास्थ सुविधा मिले। आष्टा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने बताया की जनता की भावना के अनुरूप आष्टा के सिविल अस्पताल में जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट लगेगा। इसके लिये सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी सांसद निधि से 10 लाख,में अपनी विधायक निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा करता हु। शेष राशि की व्यवस्था शासन से जैसे भी होगी,जिस मद से होगी मुख्यमंत्री जी से लेकर आऊंगा। विधायक श्री मालवीय ने कहा आष्टा की जनता चिंता न करे आपकी सरकार आपका सांसद आपका विधायक आपके साथ हर मोर्चे पर खड़े है।