अखिल भारतीय जाट महासभा राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र सिंह पचोर ने विज्ञप्ति जारी करते हुए निवेदन किया है कि आदरणीय राष्ट्रपति जी आदरणीय प्रधानमंत्री जी आदरणीय सभी प्रांतों के मुख्यमंत्री जी आदरणीय सभी दलों के नेता गण आदरणीय सरकार के सभी नुमाइंदे वरिष्ठ अधिकारी गण स्वास्थ्य विभाग के सभी सम्मानित अधिकारीगण
आप सभी से निवेदन है कोविड-19 के लिए जितनी जल्दी से जल्दी हो सके तमाम व्यवस्थाएं बेड दवा इंजेक्शन ऑक्सीजन आवश्यक चीजें जो पेशेंट को जरूरत है उसकी व्यवस्थाएं कराएं शीघ्र करें क्योंकि इस समय कोविड-19 ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया है जिससे कई परिवारों के चिराग बुझते जा रहे हैं आपसे हाथ जोड़कर विनती है तमाम तरह की व्यवस्थाओं में तत्परता दिखाएं अस्पतालों में जगह नहीं है प्राइवेट अस्पतालों में लूटमार मचा रखी है प्राइवेट अस्पतालों पर नकेल कसे इंजेक्शन के जो ब्लैक कर रहे हैं अनाप-शनाप कीमत में बेच रहे हैं उन पर सख्त कार्रवाई करें सिर्फ और सिर्फ इस समय लोगों की जान बचाई जा सके लोगों का उपचार हो सके तत्परता के साथ व्यवस्था करें जनप्रतिनिधियों की गणमान्य लोगों की मदद से सहयोग लेकर उचित व्यवस्था करें हो सके तो इस समय स्कूल कॉलेज हॉस्टल राधा स्वामी आश्रम नगरी निकाय क्षेत्रों के हॉस्पिटल खाली हैं इनमें व्यवस्था करें ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहर के छोटे-छोटे डॉक्टर उनको सहयोग लेकर व्यवस्थाएं देकर उनसे काम लेवे उनकी मदद लेवे भाषण बाजी फोटो बाजी यह सब बाद में चलती रहेगी राजनीति के सभी लोगों से निवेदन है इस समय सिर्फ और सिर्फ मानवता दिखाएं अपना धर्म निभाएं लोगों की जान बचाए उनके इलाज की व्यवस्था कराएं नई जगह व्यवस्था करें जरूरतमंदों की सेवा करें उपचार की समुचित व्यवस्था कर नए सेंटर स्थापित करें ऑक्सीजन इंजेक्शन तुरंत व्यवस्था हो यही माननीय से निवेदन है करवत प्रार्थना है लोगों के घर के चिराग बुझते जा रहे हैं इन्हें तत्काल रोका जाए समुचित व्यवस्था कर
राजेंद्र सिंह जाट पचोर