अ.भा. जाट महासभा म.प्र. की प्रदेश स्तरीय आईटी सेल का जल्द ही किया जाएगा गठन:- प्रदेश अध्यक्ष विलास पटेल
आप सभी समाजजनों को सूचित किया जाता है कि अखिल भारतीय जाट महासभा मध्यप्रदेश की प्रदेश स्तरीय आईटी सेल का गठन किया जा रहा है। इस आईटी सेल का उद्देश्य अखिल भारतीय जाट महासभा की विचारधारा को जन जन तक पहुचाने का है। इसके माध्यम से आज के युवाओं को अपनी समाज के बारे में जागरूक करना है। चूंकि आज हमारा देश डिजिटल हो रहा है ऐसे में हर क्षेत्र में सोशल मीडिया नेटवर्क का खासा प्रभाव है।ऐसे में जाट समाज को भी एक मजबूत आईटी सेल टीम की अति आवश्यकता है। जिससे समाज की आवाज को प्रशासन व सरकार तक पहुँचाया जा सके। वही युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए भी महासभा द्वारा प्रयास किया जाएगा।
अतः जो कोई भी समाज बंधु अखिल भारतीय जाट महासभा मध्यप्रदेश की आईटी सेल टीम से जुड़ना चाहते है। वे अपना पूरा बायोडेटा अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री अर्जुन भाकर के व्हाट्सएप नम्बर 9669874145 पर भेजे।
बायोडेटा में निम्नलिखित जानकारी भेजे:-
1.नाम -, 2.गोत्र -, 3.शिक्षा -, 4.व्यवसाय-, 5. पता-, 6.व्हाट्सएप मोबाइल नम्बर -, 7.एक फोटो-
उपरोक्त जानकारी को आधार बनाकर प्रदेश कार्यकारिणी से चर्चा कर जल्द आईटी सेल टीम का गठन किया जाएगा। जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी।
✍️अखिल भारतीय जाट महासभा मध्यप्रदेश युवा इकाई प्रदेश सचिव पत्रकार धनंजय जाट 77468-98041