
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा हाईवे पर हो रही अपराधिक गतिविधियो एवं असमाजिक तत्वो तथा यातायात व्यवस्था पर नजर रखने के लिये हाईवे पर कैमरे लगवाकर निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया था । इसीक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री सुनीता रावत एवं श्री आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जावर नीता देअरवाल ने अपने प्रयासों से थाना जावर क्षेत्रान्तर्गत हाईवे पर मुख्य प्वाईंट खडी जोड , डोडी , दरखेडा जोड एवं सीहोर देवास बॉर्डर पर कुल 16 कैमरे लगवाये जाकर आपराधिक गतिविधियो एवं असमाजिक तत्वो तथा यातायात व्यवस्था पर सतत निगाह रखी जा रही है ।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- माशिमं द्वारा जारी परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा…..बच्चों के शानदार प्रदर्शन एवं उन्नत प्राप्तांक को लेकर….विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाएं काफी प्रसन्न हैं…..बच्चों के चेहरे की मुस्कान बता रही थी कि….उनकी मेहनत, शिक्षकों के उत्कृष्ट शिक्षण एवं उचित मार्गदर्शन रंग लाया है…..
स्कूल के शानदार परिणाम को लेकर संचालक भोलू सिंह ठाकुर ने कहा कि….. शिक्षकों की लगन, मेहनत और समर्पण का ही परिणाम है कि…. बच्चे व अभिभावक मुस्कुरा रहे हैं….

विद्यालय प्रबंधन हमेशा प्रयासरत है कि…. श्रेष्ठ शिक्षकों को नियुक्त कर बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा दे सके….. स्कूल के तमाम व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है…..चाहे वह क्लासरूम को इंटरैक्टिव बोर्ड के माध्यम से स्मार्ट क्लास में तब्दील करना हो….. लाइब्रेरी, प्रैक्टिकल लैब या फिर स्कूल बस को सीसीटीवी एवं जीपीएस से लैस कर…..विद्यार्थियों की यात्रा को सुगम एवं सुरक्षित बनाना जैसे तमाम पहलुओं को नया रूप दिया जा रहा है……
विद्यालय

में हायर सेकंडरी में सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थी सत्यजीत ठाकुर 94% ,सुमित चन्द्रवंशी 91% दीपा मेवाड़ा 90% एवं हाई स्कूल में सचिन मेवाड़ा 96% ,लक्ष्मी ठाकुर 94% एवं निहारिका ठाकुर 92% सहित समस्त विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में अंक अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाने पर विधालय संचालक भोलू सिंह ठाकुर,जीवन सिंह ठाकुर ,प्राचार्या श्रीमती रीना ठाकुर एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं प्रेषित की…..
मेंष:-* आज आपका व्यक्तित्व दार्शनिक विचारों वाला होगा।जल्दी कार्य सीख कर उससे अनुकूलता प्राप्त करेंगे।मध्यान्ह बाद मुहँ व नेत्रों में तकलीफ से पीड़ा बन सकती है।
उपाय:- गेहूं गौ माता को खिलाएं

**वृष:-* आज स्वभाव में झूठ बोलने का अंश होगा।अविवेकपूर्ण कार्यो से धन हानि हो सकती है।दोपहर बाद कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी।चिंता दूर होंगी।
उपाय:- केल के पत्ते पर भोजन रखकर देव मंदिर में नैवेद्य अर्पण करें

*मिथुन:-* आज उच्चाभिलाषा से आप पूर्ण रहेंगे।विचारवान बन कर अच्छे कार्यो को अंजाम तक पहुंचायेगे।दयावान स्वभाव रहेगा।मन पूर्ण प्रसन्न रहेगा।धैर्यता रहेगी।
उपाय:- पीपल के पत्ते पर गुड रखकर श्री हनुमान मंदिर में अर्पण करें
**कर्क:-** आज सम्बन्धियों के मददगार बनेंगे।दुसरो का धन उपयोग कर नवीन कार्य भी प्रारम्भ कर सकते है।मानसिक कार्यो में व्यस्त रहेंगे।श्वास की समस्या कष्ट दे सकती है।
उपाय:- सफेद हाथी की छाया प्रति अपने पॉकेट में रखें

*सिंह:-* आज खुशमिजाज स्वभाव रहेगा।आने कार्यो में सफल होंगे।अच्छे कार्यो के कारण सराहा जायेगा।दोपहर बाद लड़ाई झगड़ो से आपको दोषारोपण हो सकता है।
उपाय:- भगवान दत्तात्रेय को पिला पुष्प अर्पण करें
**कन्या:-* आज परिवार के प्रतिकूल कार्य कर आप कर सकते है।अधिक शारीरिक श्रम करना पड़ सकता है।दोपहर बाद आपकी इच्छा अनुकूल कार्य हो सकते है।घबराहट में कोई कार्य न करे।
उपाय:- लौंग माता लक्ष्मी को अर्पण करे

**तुला:-* आज कठोर अनुशासन से दिन की शुरुआत होंगी।कला निपुणता आपमे दिखेगी।सौंदर्य आदि पर धन खर्च होगा।प्रेम के क्षेत्र में अनुकूलता रहेंगी।
उपाय:- हलवा ब्राह्मण कन्या को खिलाएं
**वृश्चिक* आज आपकी हिम्मत से सामाजिक कार्यो में बड़ा निर्णय हो सकता है।मिलनसारिता से आपका व्यक्त्वि में निखार रहेगा।लेखन कार्य बाले लोग सम्मान प्राप्त कर सकते है।
उपाय:- दूर्वा श्री गणेश को अर्पण करें

*धनु:-* आज आपके मीठे और सुंदर स्वभाव के कारण सफलता के रास्ते खुलेंगे।अचल सम्पत्ति सौदे हो सकते है।माध्यन्ह बाद शत्रु पीड़ा मिल सकती है।जोड़ो में दर्द हो सकता है।
उपाय:- दूध पीपल के वृक्ष में अर्पण करें
*मकर:-* आज आपका धन किसी भी तरीके से नष्ट हो सकता है।आपके अत्यधिक कठोर वचन शत्रु उत्पन्न करेंगे।दोपहर बाद धार्मिक व अच्छे कार्यो में संलग्नता हो सकती है।
उपाय:- हल्दी की माला देवी जी पर अर्पण करें

*कुम्भ:-* आज लोगो की सेवा करने की तीव्र इच्छा जाग्रत होगी।विलक्षण स्वभाव के लोगो से मित्रता सार्थक रहेगी।अकस्मात कोई फैसला लेना पढ़ सकता है।जो आपके पक्ष में होगा।
उपाय:-कच्चा सूत शनि देव पर अर्पण करें
**मीन:-* आज कार्य या कार्यक्षेत्र में परिवर्तन की बात चीत हो सकती है।अंतर्द्वंद खत्म होगा लक्ष्य के लिये सही दिशा निर्धारित होगी।इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं में रुझान दिखेगा।
उपाय:- लाल पुष्प से भगवान विष्णु जी का श्रृंगार करें

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539***

*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*