शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार पहुँचे ग्रह नगर शुजालपुर से भोपाल जाते समय रुके आष्टा वीरेन्द्र राठौर मा वैष्णवीनगर के ऑफिस में हुवा स्वागत वीरेन्द्र राठौर द्वारा राम मन्दिर निर्माण हेतु दो लाख ग्यारह हजार ग्यारह सो ग्यारह रुपये की समर्पण राशी का दिया चेक स्थानीय निधि संग्रह टोली को प्रदान की ।
वीओ मध्य्प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री इंदर सिह परमार शुजालपुर से आष्टा जाते समय आष्टा रुके माँ वैष्णवी नगर मण्डी गेट वीरेन्द्र राठौर के कार्यालय पहुँचे जहाँ उनका वीरेन्द्र राठौर और मित्रों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
उसके बाद आष्टा मन्दिर निर्माण निधि संग्रह टोली के सदस्यों से भेंट की सभी का सम्मान किया उसके बाद मन्त्री महोदय को दो लाख ग्यारह हजार ग्यारह सो ग्यारह रुपये की समर्पण राशि का चेक मन्दिर निर्माण निधि हेतु समर्पित किया जिसे निधि संग्रह समिति को भेँट करते हुवे सभी का आभार व्यक्त किया।सभी को धन्यवाद दिया ।की प्रभु श्रीराम के प्रति जो समर्पण आप का है सदैव ऐसा ही बना रहे।
उसके बाद मन्त्री जी भोपाल के लिए रवाना हो गए।