सैंधव क्षत्रिय राजपूत समाज कि बसन्त पंचमी/आखातीज विवाह सम्मेलन आयोजन हेतु बैठक संपन्न

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041– सैंधव क्षत्रिय राजपूत समाज की आम बैठक का आयोजन स्थानीय छात्रावास में हुई इस बैठक में आगामी बसन्त पंचमी/आखातीज में विवाह सम्मेलन के आयोजन हेतु सामाजिक वरिष्ठजनों की उपस्थिति में समिति के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर ने अध्यक्ष के लिए श्री जितेंद्र सिंह ठाकुर(विस्तार) भंवरी कला का नाम प्रस्तावित किया एवं सर्वसहमति से अध्यक्ष चुना गया साथ ही नवीन कार्यकारणी का निर्वाचन हुआ उपाध्यक्ष-श्री प्रमोद सिंह पटेल (सचिव) श्री रविन्द्र सिंह बाबा साहब श्री विजेंद्र सिंह ठाकुर (अरनिया जौहरी

कोषाध्यक्ष-श्री गोलू सिंह पटेल (हाजीपुर)सचिव- श्री लोकेंद्र भाटी (सत्य सांई एग्रो श्री तेज सिंह खेरखेड़ श्री हरेन्द्र सिंह ठाकुर(लेखपाल) श्री इन्दर सिंह ठाकुर(बांदरिया हॉट)श्री वीरेंद्र सिंह ठाकुर (पटाडा) सह सचिव-श्री अके सिंह ठाकुर परोलिया
श्री लोकेंद्र सिंह ठाकुर बलियाखेड़ी श्री अर्जुन सिंह ठाकुर लाखिया(सह.सचिव) श्री नरेन्द्र सिंह ठाकुर (मंडल अध्यक्ष डोडी) श्री हरेन्द्र सिंह ठाकुर( मांडली)मीडियाप्रभारी- श्री पुष्पेंद्र ठाकुर(आकांक्षा एकेडमी) को चुना गया

उपस्थित सामाजिक वरिष्ठजनों श्री वीरेंद्र सिंह टीआई साहब,श्री जीवन सिंह ठाकुर(अध्यक्ष), श्री नारायण सिंह ठाकुर,श्री कमल सिंह ठाकु,श्री कृपाल सिंह पटाडा,श्री भोलू सिंह ठाकुर,श्री सुरेंद्र पटेल, श्री विश्राम सिंह ठाकुर,श्री धीरज सिंह ठाकुर सरकार,श्री अजाप सिंह ,श्री विक्रम सिंह,श्री कल्याण सिंह ठाकुर,श्री जीवन सिंह,श्री जवाल सिंह,श्री उदय सिंह ,श्री रतन सिंह आदि ने अध्यक्ष एवं कार्यकारणी का अभिनन्दन किया एवं शुभकामनाएं प्रेषित की

updatenews247.com धंनजय जाट 7746898041- सीहोर के पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में 77 वें एनसीसी दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने पौधरोपण किया और कॉलेज में साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ रोहिताश्व कुमार शर्मा ने पौधारोपण का महत्व, पर्यावरण संरक्षण, एनसीसी में अनुशासन और कैडेट्स के दायित्वों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इसी दौरान सभी कैडेट्स ने लगाए गए पौधों के संरक्षण का संकल्प भी लिया। उप प्राचार्य डॉ उदय डोलस ने कहा की हमें प्रकृति के प्रति भी उतना ही सजग रहना चाहिए

जितना कि हम अपने घर और परिवार के प्रति सजग रहते हैं। उन्होंने कहा पौधा लगाना बड़ी बात नहीं है, बल्कि उस पौधे की देखरेख कर उसे एक वृक्ष बनाना बड़ी बात है। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा सुंदर पोस्टर बनाए गए एवं कॉलेज की एनसीसी यूनिट से भारतीय सेना में अग्नि वीर के रूप में चयनित हुए सीपीएल सत्यम कुमार चौहान तथा कैडेट अनुराग बागवान का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर विधि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र, श्री भूपेंद्र सिंह, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ कमलेश अहिरवार एवं सहयोगी एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ सतीश शर्मा सहित 60 से अधिक एनसीसी केडेट्स उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top