ब्लॉक कांग्रेस द्वारा आष्टा विधानसभा क्षेत्र के बी एल ए एवं कांग्रेस के पदाधिकारी का बैठक रखकर उनके साथ चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे एस ए आर को लेकर विस्तृत चर्चा की

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा ब्लॉक कांग्रेस द्वारा आष्टा विधानसभा क्षेत्र के बी एल ए एवं कांग्रेस पदाधिकारी की महत्वपूर्ण बैठक जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती के मुख्य अतिथि में आयोजित की गई जिसमें जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची के एस आई आर के अंतर्गत कांग्रेस के पदाधिकारी और उनसे कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण बी एल ए की भूमिका है हमारे साथियों को प्रत्येक बूथ पर आने वाले क्षेत्र में बी एल ओ के साथ

मिलकर सभी मतदाताओं की प्रक्रिया को पूर्ण करना है प्रत्येक मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल हो यह लोकतंत्र और हमारे लिए सबसे प्राथमिकता होना चाहिए इसके साथ ही हमारे पार्टी के पदाधिकारी को भी अपने बूथ और आसपास के क्षेत्र में जो साथी इस काम में लगे हैं उनके साथ बात कर कर काम में और तेजी लाने की आवश्यकता है और साथ ही उन साथियों का हौसला भी बढ़ाने की जरूरत है राजीव गुजराती ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी जी एवं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी जी पूर्व सांसद सज्जन वर्मा जी सहित सभी लोग इस प्रक्रिया में लगे लोगों के काम को

विशेष रूप से देख रहे हैं राहुल गांधी जी लोकतंत्र बढ़ाने की लड़ाई पूरे देश में मजबूती के साथ लड़ रहे हैं प्रदेश में अध्यक्ष जीतू पटवारी जी किसान की युवा की महिलाओं की आवाज लगातार उठा रहे हैं ऐसे में हम सब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का और ज्यादा महत्वपूर्ण काम है कि हम लोगों का अधिकार को सुरक्षित रखें और उनके नाम मतदाता सूची में रहे इसके साथ ही मतदाता सूची में कोई भी व्यक्ति गलत तरीके से कोई नाम नहीं जोड़ पाए इसका भी हम लोगों को ध्यान रखना है कांग्रेस कार्यकर्ता का कर्तव्य है कि वहां लोगों के बीच में जाकर लोगों के अधिकारों के लिए उनकी जरूरत के लिए

उनका अधिकार मिले इसके लिए हमेशा काम करता रहे उपरोक्त कार्यक्रम को अखिल भारतीय कांग्रेस सदस्य हरपाल ठाकुर पूर्व जिला कांग्रेस कैलाश परमार अष्टा ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र शोभा खेड़ी ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष महेश मुंदीखेड़ी जावर ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद सिंह सेमली बारी सिद्धि गंज ब्लाक अध्यक्ष कृपाल सिंह सोलंकी शहर अध्यक्ष जाहिद गुड्डू जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह चौहान महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर पहलाद सिंह की खड़ी ने भी संबोधित किया उपरोक्त अवसर पर उपस्थितअखिल भारतीय कांग्रेस सदस्य हरपाल ठाकुर पूर्व जिला कांग्रेस कैलाश परमार अष्टा ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र शोभा खेड़ी

ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष महेश मुंदीखेड़ी जावर ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद सिंह सेमली बारी सिद्धि गंज ब्लाक अध्यक्ष कृपाल सिंह सोलंकी शहर अध्यक्ष जाहिद गुड्डू जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह चौहान महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर प्रहलाद सिंह खड़ी कमल सिंह पहलवान मेहरबान सिंह मुंडी खेड़ी रमेश मुकाती घनश्याम जांगड़ा मनोहर पंडितीय रामचरण दावरिया सनोवर खान राशिद खान खालिद पठान तौसीफुद्दीन हरेंद्र ठाकुर सईद ट्रेलर नवाब लोकेंद्र बनवट मानसिंह सरपंच जय सिंह पारदी खेड़ी शैलेंद्र बावड़ी राजेंद्र दरबार राहुल जाट प्रेम पटारिया कृपाल मालवीय आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- फाइनल मुकाबले में ख़ोयरा टीम ने जीता और द्वितीय पुरस्कार झिलेला टिम रही हे वहीं मुख्य अतिथि को स्वागत सफा ओर हार पहनकर स्वागत किया गया और वहीं प्रथम पुरस्कार विजेता रही खोयरा टीम को भोजराज पडियार देवकृपा दूध डेयरी की ओर से दिया गया और द्वितीय पुरस्कार झिलेला टिम को पदीप सिंह ठाकुर सह सचिव की ओर से दिया गया वही हमारे विशेष अथिति

जावर थाना प्रभारी नीता देहरवाल जी ओर तेज सिंह जी कप्तान अकबर सिद्दीकी जी रविन्द्र बाबा साहब ईश्वर जी कृपाल सिंह जी धर्मेंद्र दरबार योगी सुरजना धर्मेंद्र पटेल डोडी अजय गब्बर जावर राजेंद्र सिंह मुरावर पंकज पटेल भेरूपुर धर्मेंद्र सरपंच महुडिया संतोष सर वर्मा सतपाल ठाकुर हाजीपुर दीपक योगी पिंटू ठाकुर सभी का सहयोग रहा कप्तान रितेश पटेल और उप कप्तान शुभम ठाकुर (गोपी) झिल्ला ने सबका आभार व्यक्त किया।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- सिखों के नौवें गुरु मानवता के सच्चे रक्षक व भारत का कवच रहे सोमवार को टैलेण्ट इनोवेटिव हा से स्कूल,सेमनरी रोड़ आष्टा में नौवें सिख गुरु शरू तेगबहादुर जी को उनके 350 वे शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित कर सभी की शांति व सौहार्द्र तथा कल्याण के लिए उनका आशीर्वाद मांगा।विद्द्यालय में प्रातःकालीन प्रार्थना सभा मे इस विशेष आयोजन में गुरु श्री तेग बहादुर जी के महान सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए प्राचार्य सुदीप जायसवाल ने उन्हें एक महान योद्धा ,आध्यात्मिक व्यक्तित्व और मातृभूमि के प्रेमी बताते हुए

कहा कि उनका जीवन धर्म व मानवता की रक्षा के लिए एक सच्ची शहादत है।अद्वितीय तरीके से गुरु श्री तेगबहादुर जी ने हमे निडर होकर एक स्वतंत्र जीवन देने की शिक्षा दी। औरंगजेब द्वारा गुरु जी व उनके परिवार को भारी यातनाएं देने पर भी उन्होंने आत्मसमर्पण नही किया बल्कि एक दिव्य शांति के साथ उसको सहन किया।उनके इस अद्वितीय साहस व अपने जीवन के बलिदान के लिये उन्हें मानवता के सच्चे रक्षक,हिन्द की चादर व भारत का कवच भी माना जाता है।उनकी शिक्षाएं आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करती रहेंगी ।इस अवसर पर विद्द्यार्थियों सहित समस्त शिक्षकजन व स्टॉफ भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top