आष्टा नगर में प्रथम आगमन पर प्रदेश भाजपा महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया का काशी कलेक्शन पर अखिल भारतीय जाट महासभा आष्टा द्वारा भव्य स्वागत किया गया
सर्वप्रथम प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती नारोलिया ने सत्य वीर तेजाजी महाराज के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया
इसके पश्चात जाट महासभा आष्टा द्वारा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती
नारोलिया का साफा बांधकर पुष्प माला पहनाकर भव्य स्वागत किया एवं
प्रदेश अध्यक्ष के साथ आष्टा आई श्रीमति माया पटेल, निशा सक्सेना का भी स्वागत सम्मान किया ।
इस अवसर पर अखिल भारतीय जाट महासभा आष्टा इकाई के अध्यक्ष महेश जाट, महिला इकाई अध्यक्ष सविता जाट, राखी जाट आरती जाट इनानिया, सीमा पटेल, प्रेमलता जाट, एकता जाट, पिंकी लटियाल, पूजा जाट अमरपुरा, नारायण जाट, अर्जुन पटेल, शोभाराम जी, भागीरथ जाट, रामअवतार जी पिचकिया, संदीप जाट, धनंजय जाट, मनीष जाट, आर्यन, निकी जाट, ग्रेसी आदि समाजजनों ने स्वागत कर बधाई दी