मार्टिनेट विद्यालय बना तंबाकू मुक्त विद्यालय, विद्यार्थियों ने ग्रहण की तंबाकू उत्पादो का आजीवन सेवन न करने की शपथ

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- तंबाकू मानव समाज के लिये अभिशाप है, ये वो घातक जहर है जो मनुष्य को कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का रोगी बनाकर उसके अमूल्य जीवन को समाप्त कर सकता है। इसीलिये शासन द्वारा तंबाकू मुक्त समाज का सपना साकार करने हेतु व्यापक अभियान चलाया जा रहा हैं जिसमें सबसे पहले विद्यालयो को शामिल करके उन्हें तंबाकू मुक्त परिसर के रूप में स्थापित किया जा रहा है। इसके लिये बीआरसीसी को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है

तथा प्रत्येक विद्यालय में प्रबंधक को उस विद्यालय की जिम्मेदारी देते हुये उन्हें ये निर्देश दिये गये हैं कि विद्यालय परिसर पूर्णतः तंबाकू मुक्त रहेगा। इसी तारतम्य में मार्टिनेट विद्यालय के प्रबंधक विनीत कुमार त्रिवेदी को विद्यालय के पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है जो ये सुनिश्चित करेगें कि विद्यालय मे किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पाद का प्रयोग किसी के भी द्वारा न किया जाये। प्रबंधक द्वारा गठित टीम में अतुल जैन सुराणा, रेखा शर्मा, शिखा तिवारी, कुशल भूतिया एवं राखी यादव को सम्मिलित किया गया है। इसी टीम से अतुल जैन ने जानकारी देते हुये बताया कि

विद्यालय परिसर की बाउण्ड्री वाल पर तंबाकू मुक्त परिसर के चिन्ह के रूप में पीले रंग की पट्टी बनवाई गई है साथ ही यह सुनिश्चित किया गया है कि विद्यालय परिसर की 300 गज की परिधि में कोई भी तंबाकू उत्पाद विक्रय करने की दुकान न हो तथा विद्यालय परिसर में अनेक स्थानो पर इस संबंध में जागरूकता के पोस्टर लगाये गये हैं साथ ही इस संबंध में नियमो का उल्लंघन करने पर शिकायत करने के लिये टोल फ्री नंबर 1800-112-356 की जानकारी सभी को दी गई है और बताया गया है कि यदि यह परिसर तंबाकू मुक्त है इसमें यदि कोई भी व्यक्ति चाहे व

विद्यार्थी हो या विद्यालय का कर्मचारी वह यदि तंबाकू का सेवन करते पाया गया तो उस पर रूपये 200 का जुर्माना लगाया जायेगा। इस संबंध में तंबाकू उत्पादो का आजीवन सेवन न करने के लिये विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को शपथ ग्रहण करवाई गई। जिसमें उन्होनें संकल्प लिया कि वे जीवन में कभी भी तंबाकू उत्पादो जैसे सिगरेट, बीड़ी, खैनी, जर्दा, गुटखा आदि का सेवन न तो स्वयं करेगें और यदि कोई करता हुआ पाया गया है तो उसे भी इसकी हानियो को बताते हुये जागरूक करने का प्रयास करेगें तथा कभी किसी भी प्रकार के प्रलोभन या बहकावे में आकर इन पदार्थो का उपयोग नहीं करेगें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top