
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के मार्गदर्शन में 10 मई 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत एवं विद्युत छूट के व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के लिए 02 मई 2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय प्रांगण से प्रधान जिला न्यायाधीश श्री प्रकाश चंद्र आर्य द्वारा हरी झण्डी दिखाकर प्रचार रथ (वाहनों) को रवाना किया गया। प्रचार वाहनों द्वारा जिंगल्स, पम्पलेट्स एवं फ्लेक्स बैनरों के माध्यम से जिले के विभिन्न शहरी व सुदूरवर्ती ग्रामों में नेशनल लोक अदालत एवं

विद्युत विशेष छूट का प्रचार-प्रसार किया जावेगा। साथ ही विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड के अधिकारियों के साथ नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक विद्युत के लंबित एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के रखे जाने एवं निराकरण के सम्बंध में बैठक आयोजित कर प्रगति की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशानिर्देश भी दिये गये । नेशनल लोक अदालत में विद्युत प्रकरणों में भारी छूट- सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती स्वप्नश्री सिंह द्वारा बताया गया कि उर्जा विभाग द्वारा विद्युत अधिनियम से संबंधित न्यायालय में लंबित व प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में 10 मई 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में

छूट के निर्देश जारी किए गए हैं जिसके अनुसार न्यायालय में लंबित विद्युत अधिनियम के योग्य प्रकरणों में सिविल दायित्व में 20 प्रतिशत एवं नियमानुसार संपूर्ण ब्याज की छूट एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में भी सिविल दायित्व में 30 प्रतिशत एवं नियमानुसार संपूर्ण ब्याज की छूट रहेगी, उक्त छूट मात्र नेशनल लोक अदालत दिनांक 10 मई 2025 में समझौता करने पर सिविल दायित्व की राशि 10,00,000/- (दस लाख रूपये) तक के प्रकरणों में लागू रहेगी। नेशनल लोक अदालत 10 मई 2025 को आयोजित होने वाली राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण समझौता/सहमति के आधार पर कराया जाकर प्राप्त होने वाली छूटों का लाभ उठाने की अपील की जाती है।

अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर एवं तहसील विधिक सेवा समिति आष्टा, नसरूल्लागंज, बुदनी एवं इछावर से सम्पर्क किया जा सकता है। कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश श्री हेमंत जोशी, तृतीय जिला न्यायाधीश श्रीमती स्मृतासिंह ठाकुर, द्वितीय जिला न्यायाधीश श्री एम.के. वर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती विनीता गुप्ता, अन्य न्यायाधीशगण, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री राधेश्याम यादव, विद्युत विभाग के महाप्रबंधक श्री सुधीर शर्मा, उप महाप्रबंधक श्री अमित कुमार राय एवं अन्य अधिकारीगण, श्री जीशान खान जिला विधिक सहायता अधिकारी, पैनल लॉयर्स, लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स, न्यायालयीन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

अच्छी,सस्ती ओर गुणवत्तायुक्त शिक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता- गोपालसिंह इंजीनियर विधायक, 1 करोड़ 23 लाख से खजुरिया कासम के स्कूल में बनने वाले अतिरिक्त कक्षो-लैब निर्माण का किया भूमिपूजन

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746098041- केंद्र में नरेन्द्र मोदी की एवं प्रदेश में डॉ मोहन यादव की भाजपा की सरकार की प्राथमिकता है देश प्रदेश के विद्यार्थियों को अच्छी से अच्छी,सस्ती,ओर गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्राप्त हो । इसके लिये हमारी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अमूलचूल परिवर्तनों के साथ सरकारी विद्यालयों को सर्व सुविधा युक्त बनाने के प्रयासों में जुटी है उसका उदाहरण है सीएम राइज स्कूल जो बड़े से बड़े प्राइवेट स्कूलों की टक्कर के है । वही जो सरकारी स्कूल चल रहे है उनमें भी हम ओर सुविधाए बढ़ा रहे है ।

उक्त उदगार आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने आज ग्राम खजुरिया कासम में हायर सेकेंड्री स्कूल में 1 करोड़ 23 लाख की लागत से बनने वाले 4 अतिरिक्त कक्ष एवं 3 लैब निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहे । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा की उक्त कार्य के लिये हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह जी द्वारा हमारे क्षेत को जो विशेष आशीर्वाद मिला है उसके प्रति उनका क्षेत्र की जनता की ओर से आभार व्यक्त करता हु ।

भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुचे आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर का शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खजुरिया कासम परिवार की ओर से ग्रामीणों के साथ मिल कर भव्य अगवानी कर स्वागत सम्मान किया गया । उक्त बड़ी सौगात देने पर ग्रामीणों ने विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया । कार्यक्रम में सोनू गुणवान, मंडल अध्यक्ष शिव पाटीदार,राकेश सिसोदिया, तुलसीराम पाटीदार,वीरेन्द्र पटाडा,रामसिंग मुकाती,प्रेम मालवीय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन,जनप्रतिनिधि,शिक्षक आदि उपस्तिथ रहे।

जल ही जीवन है,इसे व्यर्थ ना बहाये, जनता को पानी भी पिलाये ओर पानी भी बचाये ये आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है-गोपालसिंह इंजीनियर, जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत विधायक ने आष्टा की 6 पंचायतो को विधायक निधि से सौपे 6 पानी के टैंकर,सरपंचों ने किया आभार व्यक्त

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- जल ही जीवन है, जितने पानी की आवश्यकता हो उतना ही हम सब उपयोग करे,व्यर्थ में पानी को बर्बाद ना होने दे,क्योकि आज बूंद बूंद पानी का महत्व है। भीषण गर्मी की दस्तक शुरू हो गई है,ग्रामीण क्षेत्रो में जमीनी जल स्तर धीरे धीरे नीचे उतरता जा रहा है । आने वाले दिनों में गर्मी का पारा ओर बढेगा ऐसे में किसी को पानी की समस्या का सामना ना करना पड़े उसको ध्यान में रखते हुए मप्र सरकार द्वारा शुरू किये गये जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आज विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने विधायक निधि से

आष्टा क्षेत्र की 6 पंचायतो को 6 पानी के टैंकर उपलब्ध कराए है । आज विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने आष्टा विधानसभा क्षेत्र की 6 ग्राम पंचायत निपानिया, टांडा, कचनारिया, सेंधोखेड़ी, भीलखेड़ी सड़क, अरोलिया आष्टा को विधायक कार्यालय पर एक सादे समारोह में सभी पंचायतो के सरपंचों को पेयजल हेतु टैंकर प्रदान किये । विधायक ने सभी टैंकरों को हरी झंडी दिखा कर पंचायतो के लिये रवाना किया । इस अवसर पर विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा की इन टैंकरों के माध्यम से ग्रामवासियों को सुलभता से गमी में जल मिल सकेगा एवं गर्मी के मौसम में आने

वाली पानी की समस्या भी दूर होगी। विधायक ने सभी सरपंचों से आव्हान किया कि वे सभी अपनी अपनी पंचायतो में देश के प्रधानमंत्री जी का यह संदेश भी पहुचाये की हम किस तरह पानी को बचा सकते है जरूर बचाये एवं इस बार आने वाली बारिश में गांव का पानी गांव में ओर खेत का पानी खेत मे रहे को लेकर भी अभियान चलाना चाहिये ताकि जमीनी जल स्तर बढे । टैंकर वितरण के दौरान सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच सहित सचिव,ग्रामीणजन,भाजपा के कार्यकर्ता आदि उपस्तिथ थे। सभी सरपंचों ने पंचायत की ओर से विधायक का टैंकर प्रदाय किये जाने पर विधायक जी का आभार व्यक्त कर उनका स्वागत सम्मान किया।