

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- भोपाल में आयोजित Karate National Championship – SHOURYA CUP 2025 में सीहोर ज़िले की चार बेटियों ने ऐसा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसने न केवल जिले का मान बढ़ाया बल्कि महिला सशक्तिकरण की बेहतरीन मिसाल भी पेश की। राष्ट्रीय स्तर पर छोटे जिले से एक साथ चार खिलाड़ियों का चयन होना और सभी का पदक जीतकर लौटना जिले के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि साबित हुआ। इस प्रतियोगिता में सीहोर की इन बेटियों ने कुल 8 पदक अपने नाम किए, जिससे पूरे जिले में खुशी और गर्व का माहौल है।

प्रतियोगिता में अमैरा दीप ने शानदार खेल दिखाते हुए स्वर्ण पदक जीता। मेघा शर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रजत पदक प्राप्त किया। वहीं चेतना विश्वकर्मा और राज बाई गुर्जर ने दमदार मुकाबले खेलते हुए कांस्य पदक हासिल किया और जिले की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरने का काम किया। इन चारों बेटियों ने यह साबित कर दिया कि सीहोर जिले की प्रतिभाएँ राष्ट्रीय स्तर पर किसी से कम नहीं हैं। चैंपियनशिप के दौरान सीहोर अकादमी के जनरल सेक्रेटरी एवं जज श्री योगेश कुमार गुप्ता ने खिलाड़ियों को निरंतर मार्गदर्शन और प्रोत्साहन दिया। इसके साथ ही कोच आयुष मालवीय और

कोच अभिषेक सोनी ने प्रशिक्षण के हर चरण में खिलाड़ियों का सहयोग कर उनके आत्मविश्वास और प्रदर्शन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अकादमी के प्रेसिडेंट श्री सूरज चंद्र विश्वकर्मा ने सभी खिलाड़ियों को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी और इसे जिले के लिए गर्व का क्षण बताया। उनका कहना है कि यह सफलता जिले की अन्य बेटियों एवं युवा खिलाड़ियों को नई प्रेरणा और दिशा प्रदान करेगी। शौर्य कप 2025 में सीहोर की बेटियों का यह प्रदर्शन न केवल महिला सशक्तिकरण की मिसाल है, बल्कि जिले के उज्ज्वल खेल भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक कदम भी है।



