मृत्युभोज के स्थान पर सिर्फ श्रद्धाजंलि सभा की- कुशवाहा समाज के प्रदेश अध्यक्ष योगेश कुशवाहा जी की प्रेरणादायी पहल

updatenews247.com धनंजय जाट आष्टा 7746898041-सदियों पुरानी परंपराएँ समाज की पहचान होती हैं… लेकिन जब कोई परम्परा परिवारों पर बोझ बने या समाज की प्रगति में बाधा बने। तो उसे बदलने का साहस भी समाज के ही किसी सच्चे नेमें होता है। प्रांतीय कुशवाहा समाज मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष योगेश कुशवाहा ने वही साहस दिखाया है। योगेश कुशवाहा जी ने मृत्यु भोज जैसी पुरानी प्रथा को अपने घर से समाप्त करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है।
यह सिर्फ एक व्यक्तिगत निर्णय नहीं है।

यह एक समाज सुधार का बड़ा कदम है। जहाँ परिवार शोक में होता है,आर्थिक दबाव बढ़ता है, दिखावे की परंपरा बोझ बन जाती है। कुशवाह समाज के प्रांतीय अध्यक्ष योगेश कुशवाह ने अपने स्वर्गीय पिता मानसिंह कुशवाह के निधन उपरांत नुक़्ता और मृत्यु भोज को छोड़ कर सिर्फ श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन भोपाल में अपने निवास पर किया । प्रदेश भर से श्रद्धांजलि सभा मे आये समाज बंधुओं ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इस कुरीति को खत्म करने का संकल्प लेकर योगेश कुशवाहा जी ने पूरे समाज के सामने एक सकारात्मक संदेश रखा है।

उन्होंने अपने पिताजी श्री मानसिंह कुशवाहा जी के स्वर्गवास उपरांत मृत्यु भोज न करवा कर आने वाली पीढ़ियों को एक नई सोच और संदेश दिया है आपकी यह सोच सरलता, समानता और संवेदनशीलता की सोच है।
वक्ताओं ने दिवंगत को श्रद्धांजलि देते हुए आह्वान किया कि हम सभी को इस परिवर्तन का हिस्सा बनना चाहिए तथा बोझिल परंपराओं को त्यागकर एक बेहतर समाज की ओर कदम बढाना चाहिए । इस अवसर पर कुशवाह समाज के जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह ने जिला समिति की ओर से श्रद्धांजलि पत्रक का वाचन कर परिजनों को सौंपा ।

पत्रक में स्व. मानसिंह कुशवाहा के कर्मठ , मिलनसार और सक्रिय जीवन का उल्लेख करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । सीहोर जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह कदम न सिर्फ सराहनीय है, बल्कि समाज के लिए प्रेरणास्पद भी है। कुशवाहा समाज ऐसे ही जागरूकता और एकता के साथ आगे बढ़ता रहे। आपका यह निर्णय समाज के लिए आगामी समय में फायदेमंद होगा जिला सिहोर आष्टा से कुशवाहा समाज पटेल जगदीश कुशवाहा,

लव कुश जयंती पूर्व अध्यक्ष नारायण कुशवाहा वरिष्ठ समाजसेवी धन्नालाल कुशवाहा, प्रेमनारायण कुशवाहा, युवा जिला उपाध्यक्ष गोपाल जी कुशवाहा, ग्राम मानपुरा से अमर सिंह कुशवाहा, हजारी लाल कुशवाहा, बिजलोन पूर्व सरपंच हेमराज कुशवाहा ,कुशवाहा समाज सिहोर जिला युवा जिला अध्यक्ष रवि जी कुशवाहा ने श्रद्धांजलि पत्रक का वाचन किया एवं कुशवाहा समाज जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद ने समस्त सिहोर जिले की ओर से स्वर्गीय श्री मान सिंह जी कुशवाहा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top