60 के स्थान पर नपा ने स्थापित की 100एचपी पंप मोटर, जनप्रतिनिधियों ने किया शुभारंभ- नगर में समय पर व पर्याप्त मात्रा में होगी जलापूर्ति – रायसिंह मेवाड़ा

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- किसी भी नगर, प्रदेश व देश के लिए जलापूर्ति एक महत्वपूर्ण मूलभूत सुविधाओं में से एक है, जल है तो जीवन है, जल है तो कल है। नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में उनके घरों तक अल्पसमय में जलापूर्ति हो सके इसी उद्देश्य को लेकर परिषद के पूर्ण सहयोग से नगरपालिका द्वारा 60 एचपी पुरानी पंप मोटर के स्थान पर 100एचपी पंप मोटर की स्थापना की गई है। इसके स्थापित होने से टंकी को भरने में घंटो का समय व्यतीत होता था अब वह शीघ्र ही भराकर नागरिकों को समय पर जलापूर्ति हो सकेगी।

इस आशय के विचार नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने पार्वती नदी स्थित निर्मित इंटेकवेल पर 100एचपी पंप मोटर के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए। उक्त पंप मोटर का शुभारंभ नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, वार्ड पार्षद हिफज्जुर्रहमान भैया मियां, कमलेश जैन, डाॅ. सलीम खान द्वारा संयुक्त रूप से किया। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर में जलापूर्ति करने के लिए पूर्व में 60एचपी की पंप मोटर स्थापित थी जो काफी पुरानी हो चुकी थी, पुरानी होने के कारण ग्रीष्म ऋतु में जलप्रदाय में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था आए दिन मोटर गर्म होकर खराब हो जाया करती थी।

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false}

उक्त समस्या का स्थायी निदान करने के उद्देश्य से परिषद ने सर्वसम्मति से 60एचपी पंप मोटर के स्थान पर 100एचपी पंप मोटर स्थापित करने का निर्णय लिया जो आज पूर्ण हुआ है। नवीन 100एचपी टरवाईन पंप मोटर लगभग 17 लाख रूपये की लागत से स्थापित की गई है, जिसकी क्षमता 550 क्यूबिक मीटर की है। इस पंप मोटर के स्थापित होने से जहां पानी की टंकियों को भरने में घंटों का समय व्यतीत होता था वह अब शीघ्र ही भरकर नगर में समय पर जलापूर्ति हो सकेगी। इस अवसर पर पंप अटेंडैंट रमेश यादव, प्रहलादसिंह वर्मा, कैलाश बागवान, लाईनमेन फूलसिंह मालवीय, जितेन्द्र बुदासा, पूरणसिंह मेवाड़ा सहित नपा कर्मचारीगण मौजूद थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- सीहोर पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार घटना क्रमाक- थाना अन्तर्गत आने वाले बाईबोडी गाँव की रहने वाली फरियादीया ने रिपोर्ट किया थाना पर रिपोर्ट किया कि उसकी मौसी का लडका संतोष पिता रामनारायण मेहरा निवासी दुलावा थाना नेमावर का अश्लिल वीडिया वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ पीछले दो साल से उसका बलात्कार कर रहा है। रिपोर्ट पर पुलिस ने बलात्कार की धाराओ मे अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया। पुलिस द्वारा कार्यवाही- अपराध का गंभीरता से पुर्वक संज्ञान लेकर

श्रीमान पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत व एसडीओपी दीपक कपुर के मार्ग दर्शन मे एवं थाना प्रभारी निरी. महेन्द्र सिंह गौड़ के नेतृत्व मे गोपालपुर पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे से भी कम समय मे आरोपी संतोष पिता रामनारायण मेहरा निवासी दुलावा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहाँ से आरोपी को जेल भेजा गया। सहरानीय योगदान- थाना प्रभारी गोपालपुर निरी. महेन्द्र सिंह गौड़, उनि लवेश कुमार, सउनि विजय यादव, आर. संजय सिंह राजपूत,आर. विशाल सिंह तोमर, आर. प्रकाश नरें का सराहनीय योगदान रहा है।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 30.04.25 को फरियादी बालाराम कीर पिता श्री घासीराम कीर डिप्टी रेंजर वन परिक्षेत्र सहायक शाहगंज ने हाजिर थाना आकर जुवानी रिपोर्ट किया की वन विभाग द्वारा वन्य प्राणी मूवमेन्ट के संबंध मे समनापुर बीट के कक्ष क्र 669 शाहगंज में SPARTAN कंपनी के दो केमरे वन सुरक्षा श्रमिक रामनाथ दिनांक 27.04.25 को कैमरों को चैक करने गये तो वन्य प्राणी मूवमेन्ट के लिए लगाये गये कैमरे अपने स्थान पर नही थे दोनों कैमरों की कीमत करीबन 40000 रूपये है जिसको कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर से

अपराध क्र. 126/25 धारा 303(3) बीएनएस का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा कार्यवाही- प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति सुनीता रावत, एसडीओपी बुदनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहगंज निरीक्षक दिनेश सिंह चौहान के द्वारा एक टीम गठित की । उक्त प्रकरण में विवेचना में दिनांक 01.05.25 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि वन विभाग के चोरी गये कैमरे अनिल सरेयाम व सुनील चौहान निवासी खोहा द्वारा चुराया गया है मुखबिर सूचना कि तस्दीक हेतु अनिल सरेयाम व

सुनील चौहान निवासी खोहा से पूछताछ की गई तो उन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया ।आरोपियो से चोरी गये 02 कैमरा कीमती 40000 रुपये को विधिवत जप्त कर पुलिस कब्जा लिया गया । नाम आरोपी 1.अनिल सरेयाम पिता रामसिंह सरेयाम उम्र 30 साल निवासी ग्राम खोहा थाना शाहगंज। 2.सुनील चौहान पिता चौहान सिंह चौहान उम्र 34 साल निवासी ग्राम खोहा थाना शाहगंज जप्त किया गया मशरुकाः- SPARTAN कंपनी के दो केमरे कुल कीमती 40000 रुपये। सराहनीय भूमिका – निरी. दिनेश सिंह चौहान, प्र.आऱ. 375 विघासागर,प्र.आर.569 सचिन जाट,आर.699 राकेश ठाकुर आर.702 दिनेश गठोले आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!