

updatenews247.com धंनजय जाट इछावर 7746898041- आज दिनांक 14 नवम्बर 2025 को मुस्कान अभियान के तहत विश्व ज्योति कॉन्वेंट स्कूल, इछावर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिनंदना शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (SDOP) सीहोर पूजा शर्मा शामिल हुए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (SDOP) पूजा शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि किस प्रकार उन्हें अपराधों से दूर रहना है तथा अपने निज लक्ष्य की प्राप्ति हेतु समय देकर एकाग्रता के साथ अध्ययन करना आवश्यक है।

इसके पश्चात नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिनंदना शर्मा ने नाबालिग बच्चियों के अपहरण से संबंधित कानूनी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे मामलों में पीड़ितों को किस प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही उन्होंने बच्चों को आश्वस्त किया कि यदि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी हो या वे कुछ साझा करना चाहें, तो वे निःसंकोच पुलिस से संपर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान दोनों पुलिस अधिकारियों से बच्चों द्वारा बड़ी संख्या में विभिन्न प्रश्न पूछे गए, जिनका संतोषजनक समाधान किया गया। कार्यक्रम के पश्चात बाल दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा लगाए गए बाल मेले का भ्रमण भी दोनों अधिकारियों द्वारा किया गया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- रेहटी पुलिस ने वेयर हाउस मे चोरी करने आरोपीयों को किया गिरफ्तार एवं चोरी गई 12 बोरी गेहू,एव घटना में प्रयुक्त 02 मोटर सायकिल कुल कीमती 01 लाख रूपये का जप्त किया गया। पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमति सुनीता रावत, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बुदनी श्री रवि शर्मा के मार्गदर्शन में ग्राम कलवाना लोजिस्टिक वेयर हाउस में हुई चोरी का खुलासा थाना रेहटी की टीम व्दारा किया गया और आरोपीयों को गिरफ्तार कर चोरी गये गेहूँ जप्त किया गया है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण- फरियादी राजेश पाटीदार पिता विष्णु पाटीदार उम्र 35 साल निवासी प्लेट नंबर 103 ईस्टन काउटिंग बगली रोड मिसरोद भोपाल मो.9981854566 ने थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि ललता वेयर हाउस कलवाना नहर ग्राम कलवाना मे ललता लोजिस्टिक गोदाम नंबर 37 में मैनेजर के पद पर काम करता हूँ कि दिनांक 28/10/25 को मेरे पास वेयर हाउस चोकीदार नंदलाल बारेला का फोन आया और बताया कि वेयर हाउस की पीछे वाली शटर के पास गेहु बिखरे पडे हुये है और ताले टूटे हुये है फिर मै मिसरोद भोपाल से वेयर हाउस पर आया तो देखा कि ललता वेयर हाउस की शटर के

ताले टूटे हुये है फिर मैने एमपी डब्लूएलसी प्रबंधक राहुल शर्मा को फोन किया तो प्रबंधक राहुल शर्मा वेयर हाउस पर आये जिसने वेयर हाउस मे रखी बोरिया की गिनती की गई जिसमें वेयर हाउस में 5596 बोरी रखी थी जिसमे 17-18 बोरिया कम पाई गई जो दिनांक 28/10/25 के रात्रि 12.10 बजे से सुबह 06.00 बजे के बीच वेयर हाउस की शटर का ताला तोडकर कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 609/2025 धारा 331(4), 305ए बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

पुलिस द्वारा कार्यवाही- प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में अलग – अलग टीम गठित की गई। प्रकरण में मुखबिर सूचना एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रवाना होकर चकल्दी से सतराना रोड पर पंचायत भवन के पास दो मुताविक हुलिये के मोटर सायकल पर बोरी रखे हुये व्यकित दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे हमराह फोर्स की सहायता से घेंराबंदी कर पकडा उनका नाम व पता पूछने पर गाडी पर आगे बैठे हुये व्यक्ति ने अपना नाम लक्ष्मण पिता जगदीस बारेला उम्र 19 साल निवासी वानियागांव

थाना रेहटी एवं बोरी पकड कर पीछे बैठे हुये व्यक्ति का नाम पूछने पर उसने अपना नाम भाईदास बारेला पिता श्रीराम बारेला उम्र 28 साल निवासी वानियागाँव का होना बताया उनके पास बोरी मे रखे गेहु के संबध में शक्ति से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि दिनांक 28/10/25 की रात्रि को अपने साथी भाईदास बारेला नानसिंह बारेला रूप सिंह बारेला लच्छीराम बारेला रंजीत बारेला सुनील बारेला के साथ लच्छीराम की मोटर सायकल नानसिंह की मोटर सायकल और सुनील की मोटर सायकल से कलवाना के पास ललता लोजिस्टिक वेयर हाउस में वेयर हाउस की शटर का ताला तोडकर अंदर से 50-50 किलो की गेहु की 17 बोरी चोरी की जिनको हम सभी ने मोटर सायकल से बोरियो को नानसिंह की वानियागाँव

स्थित टापरी में छुपाकर रखना बताया। पुलिस व्दारा चोरो से चोरी गयी गेहू 12 बोरी एवं घटना में प्रयुक्त वाहन 02 मो.सा. सायकिल कीमती लगभग 01 लाख रूपये की जप्त कर आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया। 03 आऱोपी घटना दिनाँक से फरार है । नाम आरोपी-
- लक्ष्मण पिता जगदीस बारेला उम्र 19 साल निवासी वानियागांव थाना रेहटी
- भाईदास बारेला पिता श्रीराम बारेला उम्र 28 साल निवासी वानियागाँव थाना रेहटी
- नान सिंह पिता दूरसिंह बारेला उम्र 25 साल निवासी ग्राम वानियागांव थाना रेहटी
- रूप सिंह बारेला पिता धूल सिंह बारेला उम्र 25 साल निवासी ग्राम वानियागांव

थाना रेहटी 5. लच्छीराम बारेला, रंजीत बारेला, सुनील बारेला निवासीगण ग्राम बनियागांव थाना रेहटी
(घटना दिनांक से फरार है) सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी, प्रआर.फूलसिंह,प्रआर.जयनारायण,प्रआर दीपक सेन, आर.योगेश कटारे,आर.शिवम,आर.राजेन्द्र कनास आर.अखलेश शर्मा,आर.रामकुमार शर्मा,आर.अशोक कीर,आर. विकास नागर, आर जितेन्द्र गौर,नगर रक्षा समिति नीतेश रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही ।
