
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- “यत्र नारी पूज्यन्ते तत्र देवता रमन्ते!‘‘ जहां नारी पूज्य होती है, वहां देवता भी वास करते है और भारतीय संस्कृति में तो नदियों,भूमि व सम्पूर्ण प्रकृतिको भी देवी मां के रूप में अलंकृत किया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्थानीय टैलेण्ट इनोवेटिव हा.से. स्कूल, आष्टा में भी सभी महिला शिक्षिकाओं व अशैक्षणिक महिला स्टॉॅफ का बहुमान व अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रमुख व प्राचार्य सुदीप जायसवाल ने सभी को सम्मानित करते हुए कहा कि हमारे देश में तो प्रत्येक दिन महिला दिवस ही होता है।

यदि मातृशक्ति न होती तो माँ और स्वर्ग से भी बढ़कर माँ की गोद ही ना होती। उनके सहयोग के बिना जीवन जीना ही दूभर है। संसार में मानवता के प्रति मातृ-शक्ति के त्याग, समर्पण व साम्यर्थ सदैव सीमाओं से परे है, जहां मातृ-शक्ति है वहां किसी भी प्रकार का जादू संभव है। हमें उनके शिक्षा, सम्मान, हितों व अवसरों में बढ़ोत्तरी हेतु सदैव सार्थक प्रयास करते रहना चाहिए। वरिष्ठ शिक्षक नंदकिशोर विश्वकर्मा, गणेश दुबे सर व अन्य शिक्षको ने भी महिला शक्ति के सफलतम नेतृत्व व गौरव के अनेक उदाहरण अपने सम्बोधन में

प्रस्तुत करते हुए समस्त महिलाओं के प्रति आदर प्रकट किया। साथ ही छात्रां ने भी सभी महिला शिक्षिकाओं, सहयोगी स्टॉफ व समस्त छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं देकर अपनी कृतज्ञता प्रकट की। इस अवसर पर स्कूल की शिक्षिका संध्या जायसवाल, हेमलता चौहान, अरूणा ठाकुर, विश्रांति गुप्ता, सीमा जोशी, रूचि मंकोड़ी, पूजा ठाकुर, कीर्ती नागौरी, रीना ठाकुर, मोनिका मालवीय, हनी यादव, हर्षिता उज्जेनिया, सोनम माहेश्वरी, माही शर्मा नॉन टिचिंग स्टॉफ रेखा बागवान, ममता मेंवाड़ा, रीना बागवान, हेमा गेलोतरे सहित अन्य शिक्षकगण, छात्र-छात्राए व अभिभावक भी उपस्थित थे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- इंटरनेशनल योगा बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अंकित वोहरा के द्वारा सर्वांगासन में वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया गया है। ज्ञात रहे कि इस आसन का पूर्व रिकॉर्ड 4 मीनिट 38 सेकंड का था, जिसको अंकित वोहरा के द्वारा तोड़ते हुए 31 मीनिट 22 सेकंड योगासन कर न्यू रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उनकी इस उपलब्धि पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा निज कार्यालय पर उनका साफा बांधकर व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि योग जहां शरीर को हष्ट-पुष्ट रखता है, वहीं मानसिक तनाव को दूर कर मस्ष्कि की तीव्रता व एकाग्रता में वृद्धि करता है।

योग से युवा लोग भविष्य में बीमारियों की किसी भी संभावना को रोकने के लिए एक स्वस्थ जीवन शैली विकसित कर सकते हैं। योगा मानसिक बीमारियों के लिए प्रभावी उपचार का सबसे सस्ता रूप है। यह व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव डालता है। नियमित योग के माध्यम से, व्यक्ति अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकता है और विकास दर को मजबूत कर सकता है। इसी तरह, जब आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है, तो आप पूरी तरह से शांति से भरा एक अलग जीवन जी सकते हैं। स्वागत करने वालों में नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पार्षद रवि शर्मा, कुशलपाल लाला, सुमित कोठारी, चेतन छाजेड़, प्रियांश सुराणा, लौरेन्स जैन, सन्नी तुतलानी, राहुल खंडारे, पूरण मेवाड़ा आदि शामिल थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 06.03.2025 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की 02 व्यक्ति ग्रे कलर की होण्डा एक्टिवा से सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरियों में अवैध शराब भरकर विक्रय हेतु गणेश मंदिर रोड सीहोर तरफ जा रहे है।अवैध शराब की बिक्री पर लगाम लगाने व आरोपीगण को पकड़ने के लिये मामले की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक शुक्ला, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गीतेश गर्ग, श्रीमान नगर निरीक्षक महोदय निरंजन सिंह राजपूत के

मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली के टीम गठित कर मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु व रेड कार्यवाही के लिये रवाना किया गया। पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही- मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये हुये स्थान गणेश मंदिर रोड सीहोर पर पहुंचकर रेड कार्यावाही कर ग्रे कलर की एक्टिवा पर सफेद रंग की बोरियां ले जाते हुये 02 व्यक्तियो को पकड़कर कर नाम पता पूछकर उनके पास से तीन सफेद रंग की 03 प्लास्टिक की बोरियों में कुल 289 क्वाटर अंग्रेजी शराब आफिसर च्वाइस के प्रत्येक क्वाटर में 180 एम एल शराब भरी हुई कुल 52.02 लीटर

शराब कीमती करीब 60,000/- रुपये व अवैध शराब करने मे उपयोग में लायी गई स्कूटी होण्टा एक्टिवा को जप्त कर 02 आरोपीगण को गिरफ्तार किया जाकर थाना कोतवाली में आरोपी 1. पलाश साहू पिता राजेश साहू 2. महेन्द्र विश्वकर्मा पिता स्व. श्री हरिशंकर के विरुद्ध थाना कोतवाली में दिनांक 07.03.2025 को अपराध क्रमांक 174/2025 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। नाम पता आरोपीगण- 1. पलाश साहू पिता राजेश साहू उम्र 35 साल निवासी मकान नम्बर 68 रेजीमेट रोड शाहजहांनाबाद भोपाल 2. महेन्द्र विश्वकर्मा पिता स्व. श्री हरिशंकर विश्वकर्मा उम्र 32 साल निवासी 15 शंकरनगर छोला भोपाल। जप्त शुदा माल मशरुका-

तीन सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरियों में कुल 289 क्वाटर अंग्रेजी शराब आफिसर च्वाइस के प्रत्येक क्वाटर में 180 एम एल शराब भरी हुई कुल 52.02 लीटर शराब कीमती करीब 60,000/- रुपये व अवैध शराब करने मे उपयोग में लायी गई स्कूटी दो पहिया वाहन ग्रे कलर की होण्डा एक्टिवा क्रमाक MP 04 UE 8087 कीमती करीब 1,00,000/- रुपये की जप्त की गयी। सराहनीय भूमिका* – थाना प्रभारी रविन्द्र यादव, उनि विक्रम आदर्श, प्र. आर 554 कपिल सिंह, प्रधान आर 20 सुनील यादव, आर 405 हमीर सिंह, आर. 723 नीलेश, आर. 373 सोमेश जाट, आर. 64 संजय, सैनिक 352 नरेन्द्र, आर. राजेन्द्र की विशेष भूमिका रही।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041भैरुंदा पुलिस ने रिपोर्ट करने के 24 घंटे में ट्रेक्ट्रर ट्राली चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, चोरी गया मश्ररुक ट्रेक्ट्रर ट्राली कीमत करीबन 08 लाख रुपए का किया जप्त। घटनाक्रम-
दिनांक 05/03/2025 को फरियादी सुरेश बरखने ने रिपोर्ट किया कि मैं उपरोक्त पते पर रहता हुँ। मेहनत मजदूरी का काम करता हुँ। मेरे घर पर मकान का काम चल रहा थो तो मैंने आज से करीबन 10-12 दिन पहले मेरे भांजे संदीप सोलंकी से एक नीले रंग का ट्रेक्टर सोनालिका डी.आई. 50 इंटरनेशल ( जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर MP-05-ZG8599,

इंजन नम्बर 3105NH04H951981F29 एवं चेचिस नम्बर JXADH956325S3 मय ट्राली जिस पर एक साईड मे जुबरे एग्रो नसरुल्लागंज लिखा है व पीछे की तरफ शिवांशी लिखा है ) काम करने के लिया था। दिनांक 02/03/2025 की रात्री करीबन 02.00 बजे की बात है मैं बाथरुम करने उठा तो देखा कि संदीप का ट्रेक्टर मेरे घर के सामने ही खडा था फिर सुबह करीबन 05.30 बजे मैंने उठकर देखा तो ट्रेक्ट्रर ट्राली वहाँ पर नही था कोई अज्ञात चोर उसे चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 113/2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया

पुलिस कार्यवाही– सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा ट्रेक्ट्रर ट्रॉली चोरी की गम्भीर घटना को देखते हुए चोरी करने वाले अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी कर कठोर कार्य़वाही करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशो के पालन में अति.पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग व एसडीओपी श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भैरूंदा घनश्याम दांगी द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई थी। गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी की मदद से रूट मैप तैयार किया और मुखबिरों को पाबंद किया गया। दिनांक 06.03.25 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी राजेश पिता भगतराम परते निवासी नीमाखेड़ी को

मय ट्रैक्टर ट्रॉली के मोती विहार कॉलोनी ग्राउंड से पकड़ा गया। पूछताछ की गई जिसने घटना दिनांक को अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर रात के अंधेरे में टीगाली टप्पर से ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी से घटना मे चोरी गया मश्ररुका ट्रेक्ट्रर ट्राली जप्त किया व आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया। घटना का अन्य आरोपी की तलाश की जा रही हैं सराहनीय योगदानः*- सउनि जयनारायण शर्मा, प्रआर0 27 राजेन्द्र, आर0 आनंद गुर्जर, आर0 दीपक जाटव एवं साइबर सेल सीहोर की सराहनीय भूमिका रही हैं।