updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी वन परिक्षेत्र आष्टा अन्तर्गत म.प्र. ईको पर्यटन विकास बोर्ड के माध्यम से विद्यालयीन छात्र/छात्राओं हेतु प्रशिक्षण सह जागरूकता के लिए बुधवार को बीट गोविन्दपुरा में पार्वती नदी उद्गम स्थल पर ‘‘अनूभूति कार्यक्रम’’ का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित विद्यार्थियों वन, वन्यप्राणी एवं पर्यावरण के संरक्षण हेतु जागरूक कर प्रषिक्षण दिया गया। रेंजर राजेश चौहान द्वारा बताया गया कि विद्यार्थियों को पर्यारण संरक्षण, पक्षी दर्शन, जैव-विविधता,

वन औषधि, वन्यप्राणी एवं वन प्रबंधन की सामान्य जानकारी एवं प्रकृति से जुड़ने का अनुभव प्रदान किया। क्रार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों को वनो, वन्यजीवों एवं पर्यावरण के संरक्षण में अपने योगदान देने एवं सुरक्षा करने के लिये शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम के दौरान प्रेरक हरीशचंद्र आर्य से.नि.वनपाल द्वारा स्कूली बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया एवं बच्चों को प्राकृतिक दर्शन कर समझाया गया कि प्रकृति, वन एवं वन्यजीव हमारे जीवन के अभिन्न अंग है इनका संरक्षण ना केवल पर्यावरण संतुलन बनाये रखता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिये एक स्वास्थ्य एवं

समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करता है, इसी प्रकार प्रेरक द्वारा प्राकृतिक महत्व कई उदाहरण देकर समझाया गया। रेंजर राजेश चैहान द्वारा बताया गया कि कार्यक्रमण में स्कूली विद्यार्थियों के साथ-साथ वन स्टाॅफ, जनप्रतिनिध, शिक्षक आदि उपस्थित रहे, जिनके द्वारा बच्चों को प्रकृति के संरक्षण के लिये प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनील गुणवान, सुनील आर्य, राकेश सिसोदिया, मान सिंह ठाकुर ईलाही, कुलदीप ठाकुर, विरेन्द्र ठाकुर, धर्मेन्द्र पटेल, सतीश पाटीदार, मनोहरलाल शर्मा, सेवानिव़त्‍तवनपाल शरीफ खाॅन आदि लोग उपस्थित रहे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- वन परिक्षेत्र आष्टा में चल चरण अनुभूति कार्यक्रमण के दूसरे दिन आज फिर स्कूल छात्र/छात्राओं के लिये बीट गोविन्दपुरा में पार्वती नदी उद्गम स्थल पर ‘‘अनूभूति कार्यक्रम’’ का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित विद्यार्थियों को प्रेरक हरीश आर्य द्वारा वन, वन्यप्राणी एवं पर्यावरण के संरक्षण हेतु जागरूक कर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित उपवनमण्डलाधिकारी सीहोर राजेश शर्मा द्वारा बच्चों को बताया कि मध्यप्रदेश वन एवं वन्यप्राणियों के लिये बाहुल्य क्षेत्र है, प्रदेश प्राकृतिक संसाधनों की प्रचुरता विशेषकर वन एवं

वन्यजीवों की विविधता एवं उनके प्रबंधन के लिए जाना जाता है। रेंजर राजेश चौहान द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों के साथ-साथ उपवनमण्डलाधिकारी सीहोर राजेश शर्मा, सिद्धीकगंज थाना प्रभारी सूरज परिहार, सीहोर रेंजर रजनीश शुक्ला सहित रमपुरा वनसुरक्षा समिति अध्यक्ष धमेन्द्र पटेल, पूर्व सरपंच लक्ष्मीनारायण वर्मा सहित वन परिक्षेत्र आष्टा के डिप्टी रेंजर छगन सिंह भिलाला, शैलेश कुमार सिंह, रमेशचन्द्र गहरवाल, वनरक्षक जितेन्द्र ठाकुर, कपिल यादव, फैसल बर्नी, चंचल चंदेल, बहादुर सिंह ठाकुर, रंजना भालेकर, सावित्री मरकाम, देवेन्द्र यादव, राजेश जाटव, स्थायीकर्मी ओमप्रकाश मेवाड़ा आदि लोग उपस्थित रहे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- भाजपा कार्यालय दिल्ली में रोहिल्ला, टांक, दर्जी, नामदेव समाज सम्मेलन में का आयोजन किया गया था। जिसमें सीहोर जिले से भी अनेक सामाजिक पदाधिकारी ने मध्यप्रदेश सिलाई कला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ सामाजिक अधिकारी सुनील माहेश्वरी के नेतृत्व में पहुंचकर समाज को जागरूक किया। इस मौके पर विशेष रूप से मौजूद सिलाई कला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री माहेश्वरी ने कहा कि दिल्ली सरकार की ओबीसी की लिस्ट में क्रमांक 18 पर छीपा, दर्जी, छीपी आदि के नाम से अंकित है। इन्ही जातियों में रोहिल्ला एक पर्यायवाची शब्द है जो कि सम्मान सूचक है।

हमारा समाज काफी वर्षों से रोहिल्ला शब्द ओबीसी की लिस्ट में जोड़ने का प्रयास कर रहा है। जबकि हरियाणा सरकार की लिस्ट में क्रमांक 16 पर रोहिल्ला लिखा हुआ है। अत: सरकार बनने पर ओबीसी लिस्ट में क्रमांक 18 पर ही छीपी, टांक, छीपा, दर्जी के साथ रोहिल्ला शब्द अंकित करवाया जाए। रोहिल्ला टांक नामदेव समाज की दिल्ली में छह लाख से भी अधिक जनसंख्या है। सारे भारत में हमारे समाज की संख्या 15 करोड़ से भी अधिक है। हमारे समाज के आराध्य देव/गुरु संत शिरोमणि नामदेव हैं, जिनकी वाणी सिक्खों के पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब में संकलित हैं। दिल्ली में नामदेव के नाम से मंदिर/भवन बनाने के लिए समाज को सरकार से उचित स्थान पर लगभग 2000 वर्गगज भूमि का टुकड़ा मिलना चाहिए।

दिल्ली देश की राजधानी होने के कारण समस्त भारत से समाज के लोग आते जाते रहते हैं। दिल्ली व अन्य राज्यों के लोगों को भी नामदेव भवन ठहरने, सामाजिक, धार्मिक आयोजन करने के काम आ सके। हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री रणवीरसिंह गंगवा, पूर्व अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग श्रीमान सत्यवीर जी वर्मा, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष सुनील यादव, सुनील माहेश्वरी पूर्व अध्यक्ष मप्र राज्य सिलाई कला मंडल मप्र शासन भोपाल, नगर निगम उपाध्यक्ष दिल्ली कुलदीप चहल, डा. भानुमति गुजरानिया मंच पर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मध्यप्रदेश में भी राष्ट्रीय स्तर पर भव्य महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर सीहोर के दामोदर दर्जी समाज के पदाधिकारी धर्मेन्द्र माहेश्वरी ने अपनी मांगों को संबंध में ज्ञापन सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!