updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- दिनांक 9 जनवरी 2025 दिन गुरुवार को सुबह 9 बजे नगर में स्वास्थ्य स्वच्छता व खेलों के प्रति जागरूकता के लिए एक विशाल मैराथन दौड़ का आयोजन फिट फाइव स्पोर्ट्स क्लब एंड फिटनेस एकेडमी आष्टा द्वारा आयोजित की गई। जिसमें संरक्षक के रूप में आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर अध्यक्ष के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेंवाड़ा, उपाध्यक्ष अंजनी विशाल चौरसिया, देवकरण पहलवान, पत्रकार संजय जोशी, सचिव स्पोर्ट्स कोच सुनील तिवारी, सह सचिव हरेंद्र ठाकुर, प्रवेश शर्मा कोषाध्यक्ष सिमरन तिवारी आयोजन के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेंवाडा, नगर मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया द्वारा मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया गया। इस मैराथन दौड़ के मुख्य आकर्षण स्कूली बच्चे रहे। जिसमें प्रमुख रूप से सृजन कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी बोर्डिंग स्कूल आष्टा, एसबीएस कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा, सीएम राइज हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में उत्साह उमंग के साथ मैराथन दौड़ में भाग लेकर स्वास्थ्य स्वच्छता व खेलों के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया। साथ ही एसबीएस स्कूल संचालक भोलू सिंह ठाकुर, सीएम राइज स्कूल प्राचार्य सितवित खान,

संस्कृति स्कूल संचालक सर्वेश उपाध्याय, नवीन शर्मा, पुष्पेंद्र दांगी उपस्थित हुए। मैराथन का प्रतिनिधित्व करते हुए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डॉ मीना सिंगी, व्यापार महासंघ अध्यक्ष रुपेश राठौर, सुमित मेहता, कुशलपाल लाला, गुरुचरण परमार, दीपक तुतलानी, पंकज राठी, नगर युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीष धरवां, जितेंद्र भामा, वरिष्ठ अधिवक्ता धीरज धरवां, सर्राफा व्यवसाय आशीष सोनी, चेतन छाजेड़ व वरिष्ठ पत्रकार सुशील संचेती, नरेंद्र गंगवाल, बाबू पांचाल, जरूर मंसूरी, अक्षत पाठक, कमल पांचाल, युवा पत्रकार धनंजय जाट ने अपनी उपस्थिति से मैराथन दौड़ को सफल आयोजन में बदलने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई‌।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने एपीएल-9 का सुभाष ग्राउंड पर शुभारंभ किया। इसका प्रथम इनाम 70000 रुपए एवं आकर्षक ट्राफी एवं दूसरा इनाम 30000 रुपए एवं आकर्षक ट्राफी। इस अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि खेल जीवन का अहम हिस्सा है हर व्यक्ति को खेल से जुड़ना चाहिए ये मानसिक तनाव भी कम करता है और बीमारियों से दूर रखता है। मैं आप सभी को शुभकामनाएं।

आपने मेरे सामने जो मांगे रखी है मैं उनको पूरा करूंगा हमेशा खिलाड़ियों के साथ हूं आपको पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो भी मेरी पहचान इस नगर में है वह इस मैदान से मुझे मिली है। मैं स्वयं भी खिलाड़ी रहा हूं और इस मैदान पर खूब क्रिकेट खेला हूं। खिलाड़ियों की भावना एक जनप्रतिनिधि से क्या रहती है भलीभांति समझता हूं। आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपको मैदान पर जो भी सुविधाओं का अभाव है वह सभी शीघ्र ही पूर्ण किए जाएंगे।

इस अवसर पर टूनामेंट कमिश्नर हरेंद्र ठाकुर एवं अध्यक्ष भैया उच ने विधायक जी एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह जी का स्वागत किया आयोजन में मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष रूपेश राठौर नगर मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चैरसिया गजेन्द्र मालवीय योगेन्द्र ठाकुर सुशील पंचाल तेज सिंह ठाकुर वीरेंद्र ठाकुर जसमत चेतन छाजेड़ वसीम बाबा दीपक तुतलानी हदीस पठान राहुल वाल्मीकि फईम बेरी गुड्डू भामा कुशल पाल लाला आदि उपस्थित थे खेल प्रेमियों के विशेष ये है कि इस टूनामेंट का सीधा प्रसारण यू ट्यूब पर भी किया जा रहा है जिसका लिंक आप समिति के किसी भी पदाधिकारी से ले सकते है

updatenews247.com धंनजय जाट 7746898041- सीहोर पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के द्वारा अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कठोर कार्य़वाही करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशो के पालन में अति.पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग व एसडीओपी श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भैरूंदा घनश्याम दांगी द्वारा एक टीम गठित की गई थी। गठित पुलिस टीम को दिनांक 08.01.2025 को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि नर्मदा किनारे ग्राम टिगाली मे एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब रखे हुए है। जो बेचने के लिए खडा हुआ है।

सूचना की तस्दीक पर पुलिस स्टाफ द्वारा मुखबिर द्वारा बताये अनुसार नर्मदा नदी किनारे ग्राम टिगाली पंहुचे जहां एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबन्दी कर पकडा गया। आरोपी जागेश्वर कीर पिता रामचन्द्र कीर उम्र 60 साल निवासी ग्राम टिगाली की निसादेही पर उसके कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब एवं 07 केन महुआ लाहन मिली। महुआ लाहन को विधिवत नष्ट किया गया एवं आरोपी के कब्जे से मिली कच्ची शराब को विधिवत जप्त किया जाकर 34 आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्द किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!