

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर का जन्मदिन मंगलवार को युवा समाजसेवी एवं प्रतिष्ठित व्यापारी पंकज नाकोड़ा के प्रतिष्ठान ‘नाकोड़ा बर्तन भंडार’ पर बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। यह आयोजन विधायक के प्रति स्थानीय जनमानस और व्यापारिक समुदाय के गहरे स्नेह और सम्मान का प्रतीक बन गया। भव्य सम्मान और मंगलकामनाएँ आयोजन के दौरान, पंकज नाकोड़ा और उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर का गर्मजोशी से स्वागत किया। विधायक जी को भव्य साफा बाँधकर, माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। उन्हें उनके समर्पण के प्रतीक के रूप में एक विशेष चिन्ह भी भेंट किया गया।

‘शतायु हों हमारे विधायक जी’- इस अवसर पर बोलते हुए, युवा व्यापारी पंकज नाकोड़ा ने विधायक इंजीनियर के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा व्यक्त की। उन्होंने कहा, “जो व्यक्ति दिन-रात हमारे क्षेत्र की उन्नति और यहाँ के लोगों की चिंता करता है, उनका जन्मदिन हम सबके लिए एक पर्व है। मैं ईश्वर से कामना करता हूँ कि हमारे विधायक जी हमेशा स्वस्थ रहें और शतायु हों।” कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, वरिष्ठ समाजसेवी और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने विधायक जी को दीर्घायु और सफल जीवन की शुभकामनाएँ दीं। अंत में, विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने उपस्थित सभी लोगों, विशेषकर पंकज नाकोड़ा और उनके परिवार का इस प्रेमपूर्ण और भव्य आयोजन के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर के जन्मोत्सव एवं मध्य प्रदेश की स्थापना दिवस पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने आयोजित किया अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन। रात 3 बजे तक मंच से हुई काव्य वर्षा,कवियों की रचनाओं को सुन कर हंस हंस कर लोटपोट हुए श्रोता। आष्टा के आठो मंडलों के अध्यक्षों ने विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर का क्या स्वागत सम्मान। 1 नवंबर की रात्रि को आष्टा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की ओर से विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के

जन्मोत्सव एवं मप्र के स्थापना दिवस पर भारतीय जनता पार्टी विधानसभा क्षेत्र आष्टा के समस्त कार्यकर्ताओं की ओर से नगर के सुभाष चौक चारबत्ती चोराहे पर अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । कवि सम्मेलन के शुरू होने के पूर्व विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने सभी आमंत्रित कवियों के साथ मां सरस्वती जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं महान क्रांतिकारी सुभाषचंद्र बोस जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जन्मोत्सव पर आयोजित कवि सम्मेलन का भव्य शुभारंभ किया । कवि सम्मेलन शुभारम्भ के पूर्व मंच पर आष्टा विधानसभा क्षेत्र के सभी आठो मंडलों के अध्यक्ष श्रीमती अंजलि विशाल चौरसिया आष्टा नगर, पिंटू परमार ग्रामीण मंडल,

देवजी पटेल कोठरी मंडल, सुनील आर्य मैना मंडल, नरेंद्र सिंह ठाकुर डोडी मंडल, शिव पाटीदार खाचरौद मंडल, राकेश सिसोदिया सिद्दीकगंज मंडल, विजेंद्र सिंह ठाकुर जावर मंडल अध्यक्षो द्वारा एक भव्य माला विधायक गोपालसिंह इंजीनियर को पहनाकर विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर का स्वागत और सम्मान कर उन्हें आष्टा विधानसभा क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ताओं की बधाई दी । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के जन्मदिन एवं मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर आयोजित अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में काव्य पाठ हेतु पधारे देश के विभिन्न प्रांतो से आए राष्ट्रीय

कवि श्री शशिकांत यादव देवास मप्र,
श्री सरदार प्रताप फौजदार नई दिल्ली, श्री राम भदावर जयपुर,
श्री शंभू शिखर मधुबनी बिहार,
सुश्री डॉ रुचि चतुर्वेदी आगरा,
श्री दिनेश देसी घी बेरछा शाजापुर,श्री अर्जुन अल्हड़ कोटा का विधायक गोपालसिंह इंजीनियर की उपस्तिथि में सभी आठो मंडलो के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत,सम्मान कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किये । रात्रि में जावर के लाखन धाम के बाबा साहब भी कार्यक्रम स्थल पहुचे ओर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर को आशीर्वाद प्रदान किया । वही विधायक द्वारा बाबा साहब का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया । रात लगभग 10 बजे कवि सम्मेलन में

काव्यपाठ का शुभारम्भ सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय कवियत्री गीतकार डॉ रुचि चतुर्वेदी द्वारा सरस्वती वंदना से किया ।विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर के जन्मोत्सव एवं मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित उक्त अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में देश के ख्यातनाम
आमंत्रीत कवि गण श्री शशिकांत यादव शशि देवास,श्री सरदार प्रताप फौजदार नई दिल्ली,श्री राम भदावर जयपुर,श्री शंभू शिखर मधुबनी बिहार,डॉ रुचि चतुर्वेदी आगरा,
श्री दिनेश देसी घी शाजापुर,
श्री अर्जुन अल्हड़ कोटा ने गीत, हास्य,व्यंग्य,वीर रस की कविताओं,व्यंग्य ओर हास्य की बौछारों से पूरे समय श्रोताओं को भिंगो कर तर बटर किया गया ।

सभी कवियो ने सम्मेलन में उपस्तिथ हजारों काव्य प्रेमियों को हंसा हंसा कर लौट पोट कर दिया ।
रात्रि में कवि सम्मेलन स्थल पर आगमन के दौरान विधायक गोपालसिंह इंजीनियर का पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा,युवा नेता अवनीश पिपलोदिया मित्र मंडली,समाजसेवी राजकुमार,जितेन्द्र, अनन्त,आरुष साहू परिवार,एडवोकेट नगीनचंद्र जैन,डॉ चंदा बोहरा,सोनी परिवार सहित अनेकों परिवारों ने विधायक का जन्मदिन पर भव्य स्वागत सम्मान किया । स्वागत सम्मान कार्यक्रम का संचालन पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष ललित नागौरी ने एवं

अंत मे सभी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोगियों पुलिस,राजस्व,नगर पालिका,बिधुत विभाग,यातायात विभाग सहित सभी सहयोगियों का सहयोग के प्रति जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने आभार व्यक्त किया । आयोजित जन्मोत्सव एवं कवि सम्मेलन कार्यक्रम को सफलता के शिखर तक पहुचाने में ललित नागौरी, सुशील संचेती, जितेन्द्र सोनी दादा दयालु,विशाल चौरसिया,महेन्द्र ठाकुर गऊखेडी,
योगेन्द्र ठाकुर,ऋतु जैन,
हरेन्द्र ठाकुरसौरभ जैन,उत्थान धारवा,धनरुपमल जैन,मोहित सोनी,सुमित मेहता,अवनीश पिपलोदिया सहित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा
