मां वैष्णवी सांस्कृतिक महिला संगठन द्वारा गरीब व बेसहारा महिलाओं को साड़ी व सलवार सूट किए वितरीत

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर के जन्मदिवस पर मां वैष्णवी सांस्कृतिक महिला संगठन द्वारा गरीब व बेसहारा महिलाओं को साड़ी व सलवार सूट किए वितरीत, उपस्थित महिलाओं ने विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर जी की दीर्घ आयु व उत्तरोत्तर उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। मां वैष्णवी सांस्कृतिक महिला संगठन अध्यक्ष मोना मेवाड़ा द्वारा बताया गया कि संगठन द्वारा समय-समय पर धार्मिक आयोजन भी किए जा रहे हैं, जैसे भजन संध्या, सोशल एक्टिविटीज

इसी के साथ श्रीमती मोना मेवाड़ा ने आगे बताया कि मां वैष्णवी सांस्कृतिक महिला संगठन का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक माता बहनों को शासन की योजनाओं से जागरूक करना एवं सभी को धार्मिक गतिविधियों से जोड़ने एवं उन्हें पढ़ाई लिखाई के प्रति जागरूक करना एवं और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत करवाना। इस अवसर पर आयोजन कर्त्ता मोना मेवाड़ा, पूजा शर्मा, अमिता विश्वकर्मा, कविता योगी, लता बागवान, शिप्रा विश्वकर्मा एवं व्यवस्थापक प्रवेश शर्मा, राजेश पटेल उपस्थित रहे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने ध्वजारोहण किया। समारोह में अनेक स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि एक नवंबर को मध्यप्रदेश अपनी स्थापना के 70वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने कहा कि 1 नवंबर 1956 को गठित यह राज्य न केवल भारत के हृदय में स्थित है, बल्कि देश के विकास मानचित्र पर भी अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की यह 70 वषों की यात्रा समर्पण, संकल्प और सतत विकास की सुखद यात्रा रही है। यह दिन हमें हमारे पूर्वजों की मेहनत, उनके जज्बे, जनभागीदारी से विकास और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी एवं हम सभी की आस्था और निष्ठा की याद दिलाता है। राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि इन वर्षों में प्रदेश के साथ ही सीहोर जिले ने भी कई क्षेत्रों में प्रगति के नये आयाम स्थापित किये हैं। प्रदेश के साथ ही जिले में विकास, जनकल्याण और सुशासन के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों का साक्षी रहा है। प्रशासनिक दक्षता, जनभागीदारी और नवाचार की भावना के साथ

जिले ने शासन की विभिन्न योजनाओं को प्रभावी ढंग से धरातल पर उतारा है। कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचा, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक कल्याण जैसे क्षेत्रों में न केवल जिले के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त कर रही हैं, बल्कि सीहोर को प्रदेश के अग्रणी जिलों में स्थान दिला रही हैं। उन्होंने सभी नागरिकों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली बालिकाओं के दल को दस-दस हजार रूपये तथा गीत प्रस्तुति के लिये बालक अगस्त गुप्ता को पांच हजार रूपये पुरस्कार के रूप में देने की घोषणा की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति- मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर ब्लू वर्ल्ड स्कूल द्वारा लोकगीत, सांदीपनि विद्यालय द्वारा

लोक नृत्य तथा कन्या परिसर की छात्राओं के दल द्वारा जनजातीय संस्कृति की अनुपम छटा बिखेरने वाला समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में संगीतिका संगीत महाविद्यालय के दल द्वारा मध्यप्रदेश गान एवं सेंट ऐन्स स्कूल के छात्र अगस्त गुप्ता द्वारा देशभक्ति एवं एकता पर आधारित गीत प्रस्तुत किया। सभी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर तथा मंत्रमुग्ध कर दिया । लोकतंत्र / स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान- राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने लोकतंत्र / स्वतंत्रता सेनानी के परिजन श्रीमती कस्तूरी बाई तथा सीता बाई का शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी- मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर अनुसूचित जाति एवं जनजातीय कार्य विभाग,

जिला व्यापार उद्योग केन्द्र, खाद्य एवं प्रसंस्करण, उद्यानिकी, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, शिक्षा तथा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत द्वारा स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम में यह थे उपस्थित- विधायक श्री सुदेश राय, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री नरेश मेवाड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रचना सुरेन्द्र मेवाड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस विकास राठौर, सीहोर जनपद अध्यक्ष श्रीमती नावड़ी बाई, कलेक्टर श्री बालागुरू के, एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती सर्जना सिंह, डीएफओ श्रीमती अर्चना पटेल, अपर कलेक्टर श्री वृन्दावन सिंह, एएसपी श्रीमती सुनीता रावत, सन्नी गौरव महाजन, सुदीप प्रजापति सहित अनेक जनप्रतिनिधी एवं अधिकारी कर्मचारी, छात्र-छात्राएं तथा नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top