update news.com धनंजय जाट आष्टा 7746898041– धर्म और आस्था के प्रतीक स्वरूप प्रति वर्ष सृजन बोर्डिंग के तत्वाधन में आयोजित होने वाली वार्षिक धार्मिक पैदल यात्रा का शुभारंभ आज सुबह 23/12/2024 दिन सोमवार को माँ बंजारी धाम के मंदिर से भव्य समारोह के साथ हुआ। यह यात्रा माँ बंजारी धाम और आष्टा नगर के अन्य प्रमुख मंदिरों से होते हुए श्री साँवरिया सेठ मंदिर के लिए रवाना हुयी। यात्रा का शुभारंभ धार्मिक अनुष्ठानों, भजन-कीर्तन और ठाकुर जी के जयकारों के साथ हुआ।

इस यात्रा की नींव सृजन बोर्डिंग स्कूल के संचालक श्री राम नरेश यादव जी ने सन 2014 में एक बहुत छोटे से समूह के साथ प्रारम्भ की थी, और अब इस यात्रा रूप बहुत वृहद हो चुका है जिसमें वर्तमान समय में लगभग सौ से भी अधिक भक्त शामिल हो चुके हैँ। यह साँवरिया सेठ के भक्तों की दसवीं पैदल यात्रा है जिसमें आज यात्रा के शुभारम्भ में भक्तों का उत्साह देखने लायक था। यात्रा के मार्ग में विद्यालय समिति की तरफ से निश्चित विश्राम स्थल बनाए गए हैं,

जहां यात्रा में शामिल होने वाले ठाकुर जी के भक्तों को चाय, नाश्ता, भोजन, पानी, प्राथमिक चिकित्सा, और उनके विश्राम की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। विद्यालय के संचालक श्रीमान राम नरेश यादव जी का मानना है कि यह केवल एक यात्रा नहीं है बल्कि सभी भक्तों की भावनात्मक प्रेम और भगवान के प्रति आस्था का प्रतीक है और मानसिक शांति प्रदान करने वाली है।इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य न केवल धार्मिक आस्था को बल देना है , बल्कि समाज में भाईचारे और सामूहिकता का संदेश देना भी है।

update news.com धनंजय जाट आष्टा 7746898041- नगरपालिका द्वारा कायाकल्प अभियान अंतर्गत नगर का बहुप्रतिक्षित सेमनरी रोड़ का भूमिपूजन विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के मुख्य आतिथ्य, नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा की अध्यक्षता, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, वार्ड पार्षद रवि शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ था जो अब पूर्ण होकर राहगीरों की आसान करने में अपना पूर्ण योगदान दे रहा है।

मार्ग के पूर्ण होने पर रहवासियों द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा, वार्ड पार्षद रवि शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि सेमनरी रोड़ वार्ड का प्रमुख मार्ग है, उक्त मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। श्री मेवाड़ा ने नागरिकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि कायाकल्प अभियान के अंतर्गत नगर में शीघ्र ही बुधवारा, बड़ा बाजार मार्गो का भी कायाकल्प होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!