update news 247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- थाना जावर क्षेत्र में खजूरिया गाँव में एक व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है, अस्पताल ले जाने के लिए पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 19-12-2024 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल जावर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ सैनिक रमेश पँवार पायलेट राहत अली ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि 45 वर्षीय व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। डायल 112 एफ आर व्ही द्वारा पीड़ित व्यक्ति को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल जावर पहुँचाया गया। डायल 112 जवानों की तत्परता से पीड़ित व्यक्ति को समय पर उपचार मिला।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- सीहोर स्थित शासकीय आवासीय स्कूल में 68 वी राज्य स्तरीय “रोप स्कीपिंग ” कीड़ा प्रतियोगिता का नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर एवं लोक शिक्षण संचनालय के पर्यवेक्षक श्री शैलेश शुक्ला ने शुभारंभ किया। यह प्रतियोगिता 18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चलेंगी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सभी संभागों से 490 प्रतिभागी एवं ऑफिशल्स सम्मिलित हुए हैं।

इस अवसर पर नपा अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर ने कहा कि खेल हमें जीवन जीने की कला सिखाते हैं। उन्होंने कहा कि खेल हमें अनुशासन, नियमित अभ्यास एवं लक्ष्य प्राप्ति के लिए सक्षम भी बनाते हैं। इस अवसर पर विभिन्न प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियां भी दीं। नपा अध्यक्ष श्री राठौर ने प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर आवासीय खेलकूद संस्थान के प्राचार्य श्री आलोक शर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041– मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अन्तर्गत जिले के समस्त महाविद्यालयों में 18 दिसम्बर से 16 जनवरी तक शिविरों का आयोजन किया जायेगा। जिला परिवहन अधिकारी में बताया कि शासकीय महाविद्यालय शाहगंज में 20 दिसम्बर को और 23 दिसम्बर को शासकीय कन्या महाविद्यालय सीहोर में लायसेंस शिविर का आयोजन किया गया है। इसी श्रृखला में शासकीय महाविद्यालय, रेहटी में 24 दिसम्बर को, शासकीय महाविद्यालय, आष्टा में 30 दिसम्बर को, शासकीय महाविद्यालय, इछावर में 02 जनवरी,2025 को,

शासकीय महाविद्यालय, लाडकुई में 03 जनवरी को, चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय, सीहोर में 08 जनवरी को, शासकीय महाविद्यालय, बुधनी में 9 जनवरी को,शासकीय महाविद्यालय, भैरूंदा में 10 जनवरी को और शासकीय महाविद्यालय, बकतरा एवं डोबी में 16 जनवरी,2025 को लायसेंस शिविर का आयोजित यिा जायेगा। लर्निंग लायसेंस के लिए ऑनलाईन 20 प्रश्नों में से 12 प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है और आवश्यक दस्तावेज में आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाईल (ओटीपी के लिए) लायसेंस शुल्क महिला के लिए नि:शुल्क है और पुरूष के लिए दो पहिया वाहन के लिए 225 रूपये, चार पहिया वाहन 225 रूपये दो पहिया एवं चार पहिया वाहन के लिए 425 रूपये देय होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!