updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- एलन इंदौर के तत्वधान में आज आष्टा के पुष्पा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में करियर संवाद का आयोजन हुआ, लगभग 400 की सांख्या में उपस्तिथ छात्रों और अभिभावकों के बीच एलन इंदौर से आए हुए भौतिकी के वरिष्ठ अध्यापक श्री विवेक श्रीवास्तव और श्री अक्षत समाधिया ने वर्तमान समय के करियर विकल्प का उल्लेख किया और ये भी बताया के एलन से सफल होने वाले विद्यार्थीयों में विनम्रता, शिक्षको पर विश्वास और उचित मार्गदर्शन के साथ उचित मूलांकन की प्रवर्ति पाई जाती है। स्वंय के परिश्रम और संस्था द्वारा समस्या समाधान की प्रवृत्ति उत्पन करना ध्येय तक पहुंचने में सहायक होते है।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में आष्टा के ख्यातिलब्ध व्यक्तित्व एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्री रायसिंह जी मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रीय स्तर की टैलेंटेक्स परीक्षा में आस्टा के सफल विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। अतिथि ने अपने उदबोधन में एलन को साधोवाद देते हुए सफल विद्यार्थियों को, उनके माता पिता और शिक्षकों का सम्मान देने की सीख दी और उन्होंने एलन के सुझाव पर आस्टा में एक अच्छी ई-लाइब्रेरी गठित क्करने के प्रयास की घोषणा कार्यक्रम के अंतिम चरण में उपप्रधानाचार्या सिस्टर सुमा के साथ वरिष्ठ अध्यापक चन्द्र शेखर वर्मा ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी। कार्यकर्म का संचालन और आभार प्रदर्शन श्री विल्सन सर द्वारा किया गया।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस श्री गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में sdop भैरुंदा द्वारा अवैध जुआ की सुचना मिलने पर द्वारा थाना प्रभारी Rehti ओर थाना प्रभारी भैरूंदा के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर, चौकी लाडकुई के पास एवं थाना रेहटी क्षेत्र में ग्राम मोगरा खेड़ा के जंगल में जुए के फड़ पर दबिश देकर ताश पत्ते पर रूपए हार जीत का जुआ खेलते हुए से 1 महेंद्र पिता कैलाश तवर नि रहतगांव जिला हरदा , 2 निर्मल पिता मूरत सिंह यादव नि राला थाना भैरूंदा 3 पीयूष पिता राकेश पाण्डेय नि नेमावर जिला देवास 4 सद्दाम पिता बद्दूखान नि लाडकुई थाना भैरुंदा 5 राम कृष्ण पिता नानूराम गुर्जर नि नेमावर जिला देवास 6 रियाज
पिता रज्जाक खान नि खेड़ीपूरा थाना कोतवाली जिला हरदा 7 नारायण पिता मांगीलाल जाट नि कुडगांव थाना नेमावर जिला देवास 8 मदन पिता शिवराम गुर्जर नि अजनास थाना खातेगांव जिला देवास 9 अकरम पिता शफिक मिर्जा नि कस्बा सीहोर थाना कोतवाली को मौके से पकड़ा एवं बबलू मुकाती नि लाडकुई, खट्टा मुकाती नि लाडकुई मौके से फरार होने में सफल हो गए उपरोक्त आरोपीयों से मौके पर 122300(एक लाख बाइस हजार तीन सौ रुपए)रुपए जप्त किए गए ओर मौके की कार्यवाही की जाकर अपराध क्रमांक 607/24 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध किया गया एवं सभी आरोपीयों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।