updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- अलीपुर क्षैत्र में पार्वती पुल के समीप स्थित खुला नाला जो कि शासकीय भूमि है, उक्त नाले को व्यवस्थित तरीके से निर्माण कर नाले के ऊपर नगर के छोटे व्यापारियों के लिए छोटी-छोटी दुकानों का निर्माण किया जाएगा। दुकानों के निर्माण होने से जहां नगर के छोटे व्यापारियों को रोजगार मिलेगा, वहीं नगरपालिका की आय में भी वृद्धि होगी। इस आशय के विचार नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा की अध्यक्षता में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने व्यक्त किए।
वार्ड क्रमांक 15 में स्थित अंजनी नगर की प्रथम लाईन के मार्ग के सीसीकरण निर्माण कार्य का भूमिपूजन नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा, वार्ड पार्षद तेजसिंह राठौर की उपस्थिति में किया गया। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त रोड़ का निर्माण पोस्ट आॅफिस कार्यालय रोड़ के मुख्य मार्ग से लेकर लगभग 350 मीटर लंबाई का बनेगा जो 5 मीटर चैड़ा लगभग 31 लाख रूपये की लागत से पूर्ण होगा। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने संबंधित निविदाकार को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य उच्च गुणवत्ता का ध्यान रखकर ही करें, निर्माण के दौरान कार्य में
लापरवाही बरतने की दशा में आपकी संविदा निरस्त कर अन्य निर्माण एजेंसी से कार्य कराया जाएगा। श्री मेवाड़ा ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार आप अपने घरों की छत निर्माण करने में जितना ध्यान रखते है ठीक उसी प्रकार आपके मौहल्ले में आपकी सुविधा के लिए नगरपालिका द्वारा बनाई जा रही सीसी रोड़ के निर्माण के दौरान भी ध्यान रखें। नागरिकों की सुख-सुविधा की दृष्टि से नगरपालिका द्वारा नगर के प्रत्येक वार्डो में आवश्यकतानुसार निरंतर निर्माण कार्य जारी है। आप भी नगरपालिका का सहयोग करते हुए निर्माण के दौरान कच्चे मार्ग पर वाहन इत्यादि नही चलाई
जिससे निर्माणाधीन रोड़ क्षतिग्रस्त होने से बच सकें। भूमिपूजन अवसर पर पार्षद डाॅ. सलीम खान, भगवताचार्य पंडित गीताप्रसाद शर्मा, रमेशचंद्र जलोदिया, डाॅ. गौरखप्रसाद सोनी, संतोष सोनी, यश छाजेड़, विजय मेवाड़ा, पूरण मेवाड़ा, दीपक सोनी, मनोज परमार, नीलेश जैन, दीपचंद मालवीय, भीमा कुशवाह, निखिल महेश्वरी, राजेशसिंह, राहुल ठाकुर, आदित्य वर्मा, सुनील वर्मा, कृष्णा राठौर, गोपाल वर्मा, मनोज फौजी, दीपक पंजाबी, शोभा तुतलानी, सरिता प्रजापति, सुशीला जैन, आशा सोनी सहित बड़ी संख्या में वार्डवासीगण मौजूद थे।
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- सीहोर जिला मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समीक्षा बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा भी पहुंचे, जहां उन्होंने बैठक में नगर की तीन प्रमुख समस्याओं को मंत्री श्रीमती गौर के समक्ष रखा। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने मंत्री श्रीमती गौर को नगर की समस्या रखते हुए कहा कि किलेरामा से लेकर महाराणाप्रताप चैराहा तक जो कि पीडब्लूडी विभाग का रोड़ है, उक्त रोड़ पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है जिन्हें पीडब्लूडी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित कर शीघ्र ही दुरूस्त करवाएं।
दरगाह के समीपस्थ गड्ढे वृहद आकार में हो रहे है, जिसके कारण राहगीरों को दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार सिविल अस्पताल में शासन द्वारा लाखों रूपयों की विभिन्न प्रकार की जांचों की मशीने स्थापित की है जो देखभाल के अभाव में बंद पड़ी है, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने प्रभारी मंत्री श्रीमती गौर का ध्यान आकर्षित करते हुए बंद पड़ी मशीनों को शीघ्र चालू करवाने का आग्रह किया। वहीं रामपुरा जलाशय से आष्टा नगर तक बिछने वाली पाईप लाईन के कार्य को पूर्ण करवाने के लिए नगरीय प्रशासन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित करने का श्री मेवाड़ा ने प्रभारी मंत्री श्रीमती गौर से आग्रह किया है।
रामपुरा जलाशय से आष्टा नगर तक बिछने वाली लगभग 33 किलोमीटर की पाईप लाईन के शीघ्र प्रारंभ होने से नगर की जनता को जलसंकट से हमेशा के लिए मुक्ति मिलेगी, वहीं सीधा पाईप लाईन के माध्यम से पर्याप्त दबाव के साथ जलापूर्ति होगी, जिससे नागरिकों को ग्रीष्म ऋतु में अन्यत्र पानी के लिए भटकना भी नही पड़ेगा। इस अवसर पर जिला कलेक्टर प्रवीणसिंह अढ़ायच, पुलिस अधीक्षक दीपककुमार शुक्ला, सीहोर विधायक सुदेश राय, बुधनी विधायक रमाकांत भार्गव, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष रचना मेवाड़ा, उपाध्यक्ष जीवनसिंह मंडलोई, कृपालसिंह पटाड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, भाजपा कार्यकर्तागण मौजूद थे।